एसीसी ने महिला एशिया कप का शिड्यूल किया जारी, इस दिन होगा भारत और पाकिस्तान का मुकाबला

भारत 21 जुलाई को पाकिस्तान से खेलेगा जबकि बांग्लादेश 24 जुलाई को अंतिम लीग मैचों में मलेशिया से और श्रीलंका थाईलैंड से भिड़ेगा।

नयी दिल्ली: एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) ने मंगलवार को महिला टी-20 एशिया कप का कार्यक्रम जारी कर दिया है। श्रीलंका के दांबुला में 19 जुलाई से महिला टी-20 एशिया कप 2024 टूर्नामेंट की शुरुआत होगी। टूर्नामेंट 28 जुलाई तक चलेगा। इस बार श्रीलंका की महिला टीम एशिया कप में आठ टीमें हिस्सा लेंगी। पिछले वर्ष इस टूर्नामेंट में सात टीमों ने हिस्सा लिया था।

कार्यक्रम के अनुसार, आयोजन के शुरुआती दिन 19 जुलाई को होने वाले दो मैचों में पाकिस्तान का सामना नेपाल से होगा, जबकि भारत यूएई से भिड़ेगा। भारत 21 जुलाई को पाकिस्तान से खेलेगा जबकि बांग्लादेश 24 जुलाई को अंतिम लीग मैचों में मलेशिया से और श्रीलंका थाईलैंड से भिड़ेगा। एसीसी ने मंगलवार को बताया कि सेमीफाइनल 26 जुलाई को खेला जाएगा जबकि फाइनल 28 जुलाई को होगा।

- विज्ञापन -

Latest News