नई दिल्ली: भारतीय महिला युगल टीम अश्विनी पोनप्पा और तनीषा क्रास्टो ताजा बीडब्ल्यूएफ रैंकिंग में चार पायदान चढकर 28वें स्थान पर पहुंच गई। 36 वर्ष की अश्विनी और 20 वर्ष की तनीषा ने इस साल जनवरी में ही साथ खेलना शुरू किया था । दोनों रविवार को सैंयद मोदी अंतरराष्ट्रीय सुपर 300 टूर्नामेंट में उपविजेता रहीं थी। दोनों ने नेट्स इंटरनेशनल चैलेंज और अबु धाबी मास्टर्स सुपर 100 भी जीता था।
सैयद मोदी टूर्नामेंट में पुरूष एकल सेमीफाइनल में पहुंचे प्रियांशु राजावत भी एक पायदान के फायदे से शीर्ष 30 में पहुंच गए। एच एस प्रणय आठवें, पी वी सिंधु 12वें, लक्ष्य सेन 17वें और किदाम्बी श्रीकांत 24वें स्थान पर हैं। सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी दूसरे स्थान पर हैं । वहीं त्रिसा जॉली और गायत्री गोपीचंद 19वें स्थान पर हैं।