तीन दिन के अंदर ऑस्ट्रेलिया को लगे तीन बड़े झटके, पहले अफगानिस्तान से फिर भारत से हारे, अब टूर्नामेंट से हुए बाहर

अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है।

अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। इसी के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम टी20 विश्व कप से बाहर हो गई है। ऑस्ट्रेलिया की उम्मीदें बांग्लादेश की टीम पर टिकी थीं। कम स्कोर वाले इस मैच में एक वक्त ऐसा लग रहा था कि बांग्लादेश की टीम खुद तो नहीं क्वालिफाई करेगी, अफगानिस्तान को भी बाहर कर देगी। इसका फायदा ऑस्ट्रेलिया को होता, लेकिन अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने जबरदस्त वापसी करते हुए विकेट हासिल किए और जीत हासिल की। सेमीफाइनल की चार टीमें तय हो गई हैं। अब अफगानिस्तान का पहले सेमीफाइनल में 27 जून को सामने दक्षिण अफ्रीका से होगा। वहीं, भारतीय टीम दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड से भिड़ेगी। पिछले तीन दिन के अंदर ऑस्ट्रेलियाई टीम को तीन बड़े झटके लगे हैं। 23 जून को अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर उलटफेर किया था। इसके बाद 24 जून को भारत ने कंगारुओं को 24 रन से हराया। अब 25 जून को अफगानिस्तान की बांग्लादेश पर जीत ने ऑस्ट्रेलिया को टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। इसी के साथ 2023 वनडे विश्व कप में भारत को मिली हार का बदला भी अब असल मायने में पूरा हुआ है।

- विज्ञापन -

Latest News