Indian Cricket Team new Head Coach: भारतीय कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने गौतम गंभीर को इंडियन टीम का हेड कोच बनाया है। गंभीर, राहुल द्रविड़ की जगह लेंगे, द्रविड़ का कार्यकाल टी20 विश्व कप 2024 के समापन पर समाप्त हो गया था। बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने राहुल द्रविड़ का आभार जताया है।
बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने टीम इंडिया के नए हेड कोच की घोषणा की। उन्होंने एक्स (पूर्व में Twitter) पर लिखा, ”मुझे बेहद खुशी है कि मैं @GautamGambhir का भारतीय क्रिकेट टीम के नए मुख्य कोच के रूप में स्वागत करता हूं। इस समय क्रिकेट काफी तेजी से विकसित हुआ है और गौतम ने इस बदलते परिदृश्य को काफी नजदीक से देखा है। अपने पूरे करियर में कई तरह की भूमिकाओं में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद, मुझे पूरा विश्वास है कि गौतम भारतीय क्रिकेट को आगे बढ़ाने के लिए बेहतरीन व्यक्ति हैं। #TeamIndia के लिए उनका स्पष्ट दृष्टिकोण और उनके अनुभव ने उन्हें इस रोमांचक और सबसे ज़्यादा मांग वाली कोचिंग भूमिका को संभालने के लिए पूरी तरह से तैयार कर दिया है। इस नई पारी पर निकलने के लिए @BCCI उनका पूरा समर्थन करता है।”
गंभीर के नेतृत्व क्षमता पर एक नजर
गंभीर साल 2007 में भारत की टी-20 विश्व कप जीत और 2011 में वनडे विश्व कप जीत का हिस्सा थे।
उन्होंने 2011 से 2017 तक 7 IPL संस्करणों में KKR की कप्तानी की और 5 बार टीम को प्लेऑफ में पहुंचाया। इसी तरह उनकी कप्तानी में टीम ने 2012 और 2014 में दो खिताब भी जीते थे।
इसके अलावा उनके नेतृत्व में ही KKR की टीम 2014 में बंद हुई चैंपियंस लीग टी-20 के फाइनल में भी पहुंची थी।
जानिए क्या होगी सैलरी
बतौर कोच उनको मिलने वाली फीस को लेकर फैन्स में उत्सुकता जरुर रहेगी। राहुल द्रविड़ को मिलने वाली फीस की तुलना में यह रकम ज्यादा भी हो सकती है।
इंडियन एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट के अनुसार गंभीर और बीसीसीआई के बीच सैलरी को लेकर बातचीत चल रही थी । इस वजह से अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई थी राहुल द्रविड़ से ज्यादा सैलरी गौतम गंभीर को मिल सकती है। हालांकि द्रविड़ को मिलने वाली रकम भी कम नहीं थी।
राहुल द्रविड़ को एक साल के लिए 12 करोड़ रुपये बतौर सैलरी बीसीसीआई से मिलती थी। गौतम गंभीर इससे ज्यादा राशि में आ सकते हैं। 12 करोड़ रुपये किसी भी खिलाड़ी को नहीं मिलते। बीसीसीआई के केन्द्रीय अनुबंध में अधिकतम राशि 7 करोड़ रुपये है, को ए प्लस कैटेगरी वाले खिलाड़ियों को मिलती है।