टीम इंडिया को बड़ा झटका, राहुल द्रविड़ श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले से हो सकते हैं बाहर

भारतीय क्रिकेट टीम ने कोलकाता में श्रीलंका के खिलाफ चल रही एकदिवसीय श्रृंखला में 2-0 से बढ़त हासिल कर ली है। अब हो सकता है टीम को तीसरा और सीरीज का समापन मुकाबला मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के बिना खेलना पड़े. हाल में ही अपना 50वां जन्मदिन मनाने वाले राहुल द्रविड़ की सेहत ठीक नहीं.

भारतीय क्रिकेट टीम ने कोलकाता में श्रीलंका के खिलाफ चल रही एकदिवसीय श्रृंखला में 2-0 से बढ़त हासिल कर ली है। अब हो सकता है टीम को तीसरा और सीरीज का समापन मुकाबला मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के बिना खेलना पड़े. हाल में ही अपना 50वां जन्मदिन मनाने वाले राहुल द्रविड़ की सेहत ठीक नहीं बताई जा रही है। आपको बतादें की इंडिया टीम का तीसरा मैच तिरुवनंतपुरम में होना है। रिपोर्ट के अनुसार, द्रविड़ भारतीय टीम के साथ तिरुवनंतपुरम की यात्रा नहीं कर रहे हैं। द्रविड़ को दूसरे वनडे के दौरान भी समस्या का सामना करना पड़ा था लेकिन तब द्रविड़ कोलकाता में टीम के साथ मौजूद रहे लेकिन अब उनके बेंगलुरु लौटने की संभावना है। ऐसे में यह स्पष्ट नहीं है कि पूर्व भारतीय कप्तान 15 जनवरी को रोहित एंड कंपनी के साथ जुड़ेंगे या नहीं। ये मुकाबला रविवार को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में खेला जाएगा जहां भारत से सीरीज में क्लीन स्वीप की उम्मीद की जा रही है।

 

- विज्ञापन -

Latest News