केनरा HSBC लाइफ इंश्योरेंस ने किया सेल्स क्रिकेट लीग का आयोजन

नयी दिल्ली: केनरा एचएसबीसी लाइफ इंश्योरेंस ने हाल में देश भर में फैले सेल्स कर्मियों के लिये एक अंतरराज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट “सीएचएल सेल्स क्रिकेट लीग” का आयोजन किया। इस टूर्नामेंट में 16 राज्यों की टीमों और खिलाड़ियों ने भाग लेकर अपनी खिलाड़ी भावना और कौशल का प्रदर्शन किया। इस मैत्री मैच शृंखला का आयोजन देश.

नयी दिल्ली: केनरा एचएसबीसी लाइफ इंश्योरेंस ने हाल में देश भर में फैले सेल्स कर्मियों के लिये एक अंतरराज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट “सीएचएल सेल्स क्रिकेट लीग” का आयोजन किया। इस टूर्नामेंट में 16 राज्यों की टीमों और खिलाड़ियों ने भाग लेकर अपनी खिलाड़ी भावना और कौशल का प्रदर्शन किया। इस मैत्री मैच शृंखला का आयोजन देश भर में फैली सेल्स टीमों के बीच उत्साह बढ़ाने और उनमें आपसी तालमेल बिठाने तथा क्रिकेट के लिये उनके जुनून का प्रदर्शन करने के लिये किया गया।

- विज्ञापन -

Latest News