रोहित व जडेजा के शतक ने भारत को संभाला, पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 5 विकेट पर 326 रन बनाए

कप्तान रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा ने शतक जड़कर न सिर्फ टीम को शुरुआती झटकों से उबारा बल्कि इंगलैंड के खिलाफ तीसरे टैस्ट क्रिकेट मैच का पहला दिन भी भारत के नाम किया

राजकोट: कप्तान रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा ने शतक जड़कर न सिर्फ टीम को शुरुआती झटकों से उबारा बल्कि इंगलैंड के खिलाफ तीसरे टैस्ट क्रिकेट मैच का पहला दिन भी भारत के नाम किया। भारत ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 5 विकेट पर 326 रन बनाए हैं। रोहित (131) और जडेजा (नाबाद 110) ने चौथे विकेट के लिए 204 रन की साझेदारी की। यह भारत की तरफ से इंगलैंड के खिलाफ चौथे विकेट के लिए तीसरी बड़ी साझेदारी है।

इन दोनों के अलावा अपना पहला टैस्ट मैच खेल रहे सरफराज खान ने 66 गेंद पर 62 रन की मनोरंजक पारी खेली। स्टंप उखड़ने के समय जडेजा के साथ नाइट वॉचमैन कुलदीप यादव 1 रन पर खेल रहे थे। रोहित और जडेजा ने तब मोर्चा संभाला जब भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते 33 रन पर 3 युवा बल्लेबाजों यशस्वी जायसवाल (10), शुभमन गिल (00) और रजत पाटीदार (05) के विकेट गंवा दिए थे। इंगलैंड की तरफ से तेज गेंदबाज मार्क वुड सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 3 विकेट लिए हैं।

- विज्ञापन -

Latest News