घुटने की चोट के कारण अमेरिकी ओपन नहीं खेलेंगे सिलिच और शापोवालोव

न्यूयॉर्क: अमेरिकी ओपन 2014 चैम्पियन मारिन सिलिच और डेनिस शापोवालोव घुटने की चोटों के कारण इस साल टूर्नामेंट में भाग नहीं लेंगे ।क्रोएशिया के सिलिच ने 2014 में अमेरिकी ओपन जीता और 2017 विम्बलडन तथा 2018 आस्ट्रेलियाई ओपन में उपविजेता रहे । एक समय विश्व रैंंिकग में तीसरे स्थान पर रहे सिलिच इस साल सिर्फ.

न्यूयॉर्क: अमेरिकी ओपन 2014 चैम्पियन मारिन सिलिच और डेनिस शापोवालोव घुटने की चोटों के कारण इस साल टूर्नामेंट में भाग नहीं लेंगे ।क्रोएशिया के सिलिच ने 2014 में अमेरिकी ओपन जीता और 2017 विम्बलडन तथा 2018 आस्ट्रेलियाई ओपन में उपविजेता रहे । एक समय विश्व रैंंिकग में तीसरे स्थान पर रहे सिलिच इस साल सिर्फ दो मैच खेलने के कारण ताजा रैंंिकग में 121वें स्थान पर खिसक गए । वहीं शापोवालोव विम्बलडन के चौथे दौर में हारने के बाद से नहीं खेले हैं । इन दोनों की जगह दक्षिण कोरिया के सूनवू क्वोन और हंगरी के एटिला बालाज को मुख्य ड्रॉ में जगह मिली है ।

- विज्ञापन -

Latest News