अहमदाबाद: ऑस्ट्रेलिया कप्तान पैट कमिंस ने रविवार को आईसीसी विश्वकप का खिताबी मुकाबले जीतने पर कहा कि मार्नस लाबुशेन और हेड ट्रैविस का योगदान काबिल ए तारीफ है।ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा, “हम टूर्नामेंट में अधिकतर बार बल्लेबाज़ी कर के आए थे लेकिन हमने सोचा आज बल्लेबाजी करना ज्यादा बेहतर रहेगा।
पिच समय के साथ धीमी हो रही थी लेकिन हेड ने अच्छी बल्लेबाज़ी की। और गेंदबाजी में भी हमने अच्छा प्रदर्शन किया। 300 के स्कोर तक में भारत को रोकना इस विकेट पर अच्छा होता और हम उन्हें 240 पर रोकने में ही सफल हो गए। मार्नस और खासकर ट्रैविस ने वही किया जो वे करते आए हैं।
ट्रैविस पहले चोटिल थे लेकिन मेडिकल टीम की सहायता से हम उन्हें वापस ला पाए और जिस तरह का उन्होंने योगदान दिया वह काबिल ए तारीफ़ है। भारत में क्रिकेट को लेकर जुनून अलग ही स्तर पर है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के बाद विश्व कर जीतना अविश्वसनीय है।”