विज्ञापन

लगातार काउंटी खेलने से England को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिली सफलता : Aaron Finch

मेलबर्नः क्रिकेट को अलविदा कह चुके आस्ट्रेलिया के सीमित ओवरों के पूर्व कप्तान आरोन फिंच का मानना है कि लगातार काउंटी और घरेलू क्रिकेट खेलने से इंग्लैंड को हाल ही में इतनी सफलता मिली है। उन्होंने कहा कि कार्यभार से खिलाड़ियों को एक प्रारूप से दूसरे प्रारूप में आसानी से ढलने में मदद मिलती है।.

मेलबर्नः क्रिकेट को अलविदा कह चुके आस्ट्रेलिया के सीमित ओवरों के पूर्व कप्तान आरोन फिंच का मानना है कि लगातार काउंटी और घरेलू क्रिकेट खेलने से इंग्लैंड को हाल ही में इतनी सफलता मिली है। उन्होंने कहा कि कार्यभार से खिलाड़ियों को एक प्रारूप से दूसरे प्रारूप में आसानी से ढलने में मदद मिलती है। इंग्लैंड ने हाल ही में टी20 और वनडे विश्व कप जीता और दस में से नौ टेस्ट अपने नाम किए।

फिंच ने कहा कि इंग्लैंड के युवा क्रिकेटर अपने शुरूआती दिनों में ही इतना क्रिकेट खेल लेते हैं कि उन्हें अलग अलग प्रारूपों में ढलने में दिक्कत नहीं होती। उन्होंने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से कहा, कि ‘ये युवा खिलाड़ी काफी क्रिकेट खेलते हैं , खासकर अपने शुरूआती समय में। इससे इन्हें अलग अलग प्रारूप में खुद को ढालने में आसानी होती है।’’ फिंच ने कहा , कि ‘क्लब क्रिकेट से अंतरराष्ट्रीय स्तर तक वे काफी मैच खेलते हैं। इतना ज्यादा क्रिकेट खेलने के कारण तैयारी का तरीका भी अलग होता है।’’

Latest News