ICC Test Ranking: T20 के बाद टेस्ट में भी नंबर-1 बनी टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर आई

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने टेस्ट टीमों की ताजा रैंकिंग जारी कर दी है. मंगलवार को जारी की गई टेस्ट टीमों की रैंकिंग में भारत पहले स्थान पर पहुंच गया. टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ते हुए यह उपलब्धि हासिल की. अब भारत 115 अंकों के साथ पहले स्थान पर है. वहीं ऑस्ट्रेलिया 111 रेटिंग्स.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने टेस्ट टीमों की ताजा रैंकिंग जारी कर दी है. मंगलवार को जारी की गई टेस्ट टीमों की रैंकिंग में भारत पहले स्थान पर पहुंच गया. टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ते हुए यह उपलब्धि हासिल की. अब भारत 115 अंकों के साथ पहले स्थान पर है. वहीं ऑस्ट्रेलिया 111 रेटिंग्स पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर खिसक गया है. बीते महीने भारत ने बांग्लादेश दौरे पर मेहमान टीम को 2 टेस्ट मैच की सीरीज में 2-0 से हराया था. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने अपने घरेलू मैदान पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से जीत दर्ज की. जबकि इस श्रृंखला का तीसरा और अंतिम मैच ड्रॉ रहा था। जानकारी के लिए बता दें की भारत टी20 इंटरनेशनल की रैंकिंग में पहले से नंबर-1 पर मौजूद है।

 

- विज्ञापन -

Latest News