ICC World Cup 2023; AUS vs AFG, 39th Match: अफगानिस्तान को तीन विकेटों से हराकर ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में किया क्वालीफाई, मैक्सवेल ने जड़ा दोहरा शतक

आज विश्व कप 2023 के 39वें मैच में ऑस्ट्रेलिया का सामना अफगानिस्तान से है। यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। शुरुआती कुछ मैच गंवाने के बाद अफगानिस्तान की टीम शानदार फॉर्म में चल रही है। उसने अपने पिछले पांच में से चार मैच जीते हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआती दो.

आज विश्व कप 2023 के 39वें मैच में ऑस्ट्रेलिया का सामना अफगानिस्तान से है। यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। शुरुआती कुछ मैच गंवाने के बाद अफगानिस्तान की टीम शानदार फॉर्म में चल रही है। उसने अपने पिछले पांच में से चार मैच जीते हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआती दो मुकाबले गंवाने के बाद लगातार पांच मैच जीते हैं। ऐसे में सेमीफाइनल में पहुंचने की जंग में दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 291 रन बनाए हैं। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने सात विकेट पर 293 रन बना लिए और मैच जीत लिया।

ऑस्ट्रेलिया तीन विकेट से जीता:-
ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को तीन विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही कंगारू टीम ने सेमीफाइनल में पहुंच गई है। ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुंचने वाली तीसरी टीम है। अब चौथे स्थान के लिए न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला होगा। इस मैच में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 291 रन बनाए। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने सात विकेट पर 293 रन बना लिए और मैच जीत लिया।

अफगानिस्तान के लिए सबसे ज्यादा नाबाद 129 रन इब्राहिम जादरान ने बनाए। राशिद खा ने 35 रन की नाबाद पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड ने दो विकेट लिए। मिचेल स्टार्क, ग्लेन मैक्सवेल और एडम जैम्पा को एक-एक विकेट मिला। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के लिए अकेले ग्लेन मैक्सवेल ने नाबाद 201 रन बना दिए। मिचेल मार्श ने 24 रन की पारी खेली। अफगानिस्तान के लिए नवीन उल हक, अजमतुल्लाह ओमरजई और राशिद खान ने दो-दो विकेट लिए।

ऑस्ट्रेलिया ने 91 रन पर अपने सात विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद मैक्सवेल ने पैट कमिंस के साथ 202 रन की नाबाद साझेदारी कर अपनी टीम को जीत दिला दी। यह इस विश्व कप का पहला दोहरा शतक था। ऑस्ट्रेलिया की टीम अभी तीसरे स्थान पर है और कोई भी अन्य टीम उसकी सेमीफाइनल की सीट को सीधे चुनौती देने की स्थिति में नहीं दिख रही है, लेकिन पैट कमिंस की अगुवाई वाली टीम इस मैच में जीत दर्ज करके अंतिम चार में अपनी जगह सुरक्षित करने की कोशिश करेगी। यह मैच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा जहां बल्लेबाजों की तूती बोलती रही है।

विश्व कप के सेमीफाइनल में भारत और दक्षिण अफ्रीका ने जगह तय कर ली है। बाकी दो टीमों के लिए कड़ी होड़ है और ऐसे में ऑस्ट्रेलिया मंगलवार को मुंबई उलटफेर करने में माहिर अफगानिस्तान के खिलाफ मैच खेलने उतरेगा। पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को अपने मध्यक्रम की अपनी कमजोरी को दूर करना होगा।


दोनों टीमें इस प्रकार हैं:-

ऑस्ट्रेलिया: ट्रेविस हेड, डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, एडम जाम्पा, जोश हेजलवुड।

अफगानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह ओमरजई, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, नवीन-उल-हक।


AFG 291/5 (50)

AUS 293/7 (46.5)  Australia won by 3 wkts

PLAYER OF THE MATCH = Glenn Maxwell
- विज्ञापन -

Latest News