IPL 2023: आज के मैच में आमने-सामने होंगे Gujarat Titans और Mumbai Indians

अहमदाबाद: लगातार तीन मैचों में जीत के बाद पिछले मैच में पंजाब किंग्स से हार का सामना करने वाली मुंबई इंडियंस की टीम को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मंगलवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ यहां होने वाले मैच में अगर फिर से जीत की राह पर लौटना है तो उसे डैथ ओवरों की गेंदबाजी.

अहमदाबाद: लगातार तीन मैचों में जीत के बाद पिछले मैच में पंजाब किंग्स से हार का सामना करने वाली मुंबई इंडियंस की टीम को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मंगलवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ यहां होने वाले मैच में अगर फिर से जीत की राह पर लौटना है तो उसे डैथ ओवरों की गेंदबाजी में सुधार करना होगा। मुंबई ने खराब शुरुआत के बाद जीत की हैट्रिक बनाई थी लेकिन शनिवार को पिछले मैच में उसे पंजाब से 13 रन से हार का सामना करना पड़ा था।

इस मैच में मुंबई के गेंदबाजों ने अंतिम पांच ओवर में 96 रन दिए जिससे पंजाब आठ विकेट पर 214 रन बनाने में सफल रहा। गुजरात के खिलाफ मुकाबले से पहले मुंबई को अंतिम ओवरों की खराब गेंदबाजी से निपटना होगा। मुंबई के तेज गेंदबाजों अर्जुन तेंदुलकर, जेसन बेहरेनडॉर्फ, कैमरन ग्रीन और जोफ्रा आर्चर में से प्रत्येक ने उस मैच में 40 से अधिक रन लुटाए थे। बता दें के ये मैच आज शाम को 7:30 बजे नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला जाएगा।

टीम गुजरात टाइटंस: हार्दिक पंड्या (कप्तान), श्रीकर भरत, अल्जारी जोसेफ, जोश लिटिल, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, मोहम्मद शमी, दर्शन नालकांडे, नूर अहमद, उर्विल पटेल, राशिद खान, रिद्धिमान साहा, आर साई किशोर, साई सुदर्शन, प्रदीप सांगवान, दासुन शनाका, विजय शंकर, मोहित शर्मा, शिवम मावी, शुभमन गिल, ओडियन स्मिथ, राहुल तेवतिया, मैथ्यू वेड, जयंत यादव, यश दयाल।

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, डेवाल्ड ब्रेविस, तिलक वर्मा, इशान किशन (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, विष्णु विनोद, कैमरन ग्रीन, अर्जुन तेंदुलकर, रमनदीप सिंह, शम्स मुलानी, रिले मेरेडिथ, नेहल वढेरा, ऋतिक शौकीन, अरशद खान, डुआन जानसेन, पीयूष चावला, कुमार कार्तिकेय, राघव गोयल, जोफ्रा आर्चर, जेसन बेहरेनडॉर्फ, आकाश मधवाल।

- विज्ञापन -

Latest News