IPL 2023: 14 मई को कांगड़ा हवाई अड्डा पहुंचेगी Punjab Kings की टीम, 17 को धर्मशाला में दिल्ली से होगा मुक़ाबला

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के धर्मशाला में 17 और 19 मई को होने वाले मैचों के लिए पंजाब की टीम 14 मई को दोपहर दो बजे गगल स्थित कांगड़ा हवाई अड्डे पर लैंड करेगी। इसके बाद पंजाब की टीम सीधे होटल रवाना होगी। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स की टीम में 15 मई को पहुंची। इस दिन.

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के धर्मशाला में 17 और 19 मई को होने वाले मैचों के लिए पंजाब की टीम 14 मई को दोपहर दो बजे गगल स्थित कांगड़ा हवाई अड्डे पर लैंड करेगी। इसके बाद पंजाब की टीम सीधे होटल रवाना होगी। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स की टीम में 15 मई को पहुंची। इस दिन शाम को छह बजे से नौ बजे तक पंजाब किंग्स की टीम स्टेडियम में प्लड लाइट्स की रोशनी में अभ्यास करेगी। 16 मई को राजस्थान की टीम भी धर्मशाला पहुंच जाएगी। पंजाब और दिल्ली की टीमें शाम को छह से नौ बजे तक स्टेडियम में अभ्यास करेंगी।

आपको बतादें कि 17 मई को पंजाब और दिल्ली के बीच शाम साढ़े सात बजे आईपीएल का मैच खेला जाएगा। 18 मई सुबह 12:30 बजे दिल्ली की टीम रवाना हो जाएगी, जबकि शाम को राजस्थान रॉयल्स की टीम ही शाम को स्टेडियम में अभ्यास करेगी। 19 मई की शाम को राजस्थान और पंजाब के बीच मुकाबला होगा। 20 मई को पंजाब और राजस्थान की टीमें धर्मशाला से दिल्ली रवाना हो जाएंगी।

 

 

- विज्ञापन -

Latest News