ईशान किशन ऐसे खिलाड़ी हैं जो टीम का माहौल अच्छा बनाए रखते हैं: सुरेश रैना

नई दिल्ली: भारत के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने आईपीएल के दौरान गुजरात लायंस में इशान किशन के साथ बिताए समय को याद किया और बताया कि कैसे विकेटकीपर-बल्लेबाज टीम में सौहार्द और टीम भावना लेकर आए।  रैना ने जियोसिनेमा से कहा, ‘‘मैंने हमेशा कहा है कि इशान किशन को ओपनिंग करनी होगी क्योंकि वह.

नई दिल्ली: भारत के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने आईपीएल के दौरान गुजरात लायंस में इशान किशन के साथ बिताए समय को याद किया और बताया कि कैसे विकेटकीपर-बल्लेबाज टीम में सौहार्द और टीम भावना लेकर आए।  रैना ने जियोसिनेमा से कहा, ‘‘मैंने हमेशा कहा है कि इशान किशन को ओपनिंग करनी होगी क्योंकि वह एक मजबूत चरित्र है जो टीम का माहौल अच्छा बनाए रखता है। उन दिनों भी उन्होंने बहुत मेहनत की। चूंकि वह रांची से हैं, इसलिए उन्होंने एमएस धोनी से बात की और वहां हर कोई धोनी जैसा बनना चाहता है। इसके अलावा, जिस तरह से इशान ने झारखंड के लिए योगदान दिया, उसके कारण धोनी ने मुझे उसकी विकेटकीपिंग प्रगति का निरीक्षण करने के लिए कहा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘तो, मैंने फिंच से कहा कि अगर ड्वेन स्मिथ और ब्रेंडन मैकुलम नहीं खेल रहे हैं, तो इशान किशन को ओपनिंग करनी चाहिए, मैं नंबर 3 पर बल्लेबाजी करूंगा, और आप बाकी बल्लेबाजी लाइनअप का फैसला कर सकते हैं। मुझे याद है कि एक मैच में उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ राजकोट में 4-5 छक्के लगाए थे और जिस तरह से उन्होंने इरादे दिखाए थे, एक टीम को इसकी जरूरत होती है। बिल्कुल ऋषभ पंत की तरह, जो हंसते रहते हैं और टीम के साथ अच्छी बॉ¨न्डग बनाए रखते हैं, यही महत्वपूर्ण है।’’

- विज्ञापन -

Latest News