भारत में टैस्ट खेलने वाले सबसे उम्रदराज तेज गेंदबाज बने जेम्स एंडरसन

इंगलैंड के गेंदबाज जेम्स एंडरसन शुक्रवार को वाईएस राजशेखर रैड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में भारत के खिलाफ दूसरे टैस्ट के दौरान 41 साल और 187 दिन की उम्र में भारतीय धरती पर टैस्ट मैच खेलने

इंगलैंड के गेंदबाज जेम्स एंडरसन शुक्रवार को वाईएस राजशेखर रैड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में भारत के खिलाफ दूसरे टैस्ट के दौरान 41 साल और 187 दिन की उम्र में भारतीय धरती पर टैस्ट मैच खेलने वाले सबसे उम्रदराज तेज गेंदबाज बन गए। जेम्स एंडरसन ने मैदान पर उतरते ही टैस्ट क्रिकेट में 72 साल से कायम रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया। भारतीय क्रिकेट के दिग्गज लाला अमरनाथ ने 1952 के बाद से भारत में टैस्ट खेलने वाले सबसे उम्रदराज तेज गेंदबाज का खिताब अपने नाम किया।

जब अमरनाथ ने अपना आखिरी टैस्ट मैच ईडन गार्डन्स में पाकिस्तान के खिलाफ खेला तब उनकी उम्र 41 साल और 92 दिन थी। एंडरसन और अमरनाथ के साथ लिस्ट में रे लिंडवाल, शुट बनर्जी और गुलाम गार्ड जैसे नाम शामिल थे, जिनमें से सभी ने 1961 में क्रिकेट परिदृश्य में बदलाव से पहले अपनी छाप छोड़ी थी। एंडरसन भारत में टैस्ट खेलने वाले 5वें सबसे उम्रदराज खिलाड़ी भी बन गए। जिम्बाब्वे के खिलाड़ी जॉन ट्राईकोस के नाम 1993 में 45 साल 304 दिन की उम्र में खेलने का रिकॉर्ड है।

- विज्ञापन -

Latest News