KCL Collegiate School के 5 हॉकी खिलाड़ियों ने नैशनल स्कूल गेम्स में स्वर्ण पदक जीते

जालंधर केसीएल कॉलेजिएट स्कूल के पांच हॉकी खिलाड़ियों ने नैशनल स्कूल गेम्स में पंजाब हॉकी टीम

सवेरा न्यूज/कुश जालंधर : जालंधर केसीएल कॉलेजिएट स्कूल के पांच हॉकी खिलाड़ियों ने नैशनल स्कूल गेम्स में पंजाब हॉकी टीम (अंडर 19) का प्रतिनिधित्व करते हुए स्वर्ण पदक जीता है। जालंधर में आयोजित 67वें नैशनल स्कूल गेम्स में पंजाब की टीम ने मध्य प्रदेश को 2-0 से हराकर स्वर्ण पदक जीता। केसीएल कॉलेजिएट स्कूल की हरलीन कौर, रेबका, महक रानी, नमनीत कौर और जश्नप्रीत कौर ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया।

केसीएल कॉलेजिएट स्कूल में राउंड ग्लास हॉकी अकादमी का संचालन किया जा रहा है। कॉलेज की प्रबंधकीय समिति की अध्यक्ष बीबी बलबीर कौर और कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. नवजोत ने इन खेलों में पंजाब का नाम रोशन करने के लिए खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ मैडम परमिंदर कौर और कुलबीर सिंह को बधाई दी और कहा कि वे खिलाड़ियों को बेहतरीन सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

- विज्ञापन -

Latest News