IPL 2024, LSG vs KKR, 28th Match: कोलकाता नाइट राइडर्स ने लखनऊ को 8 विकटों से हराया, सॉल्ट ने खेली तूफानी पारी

कोलकाता की ओर से मिचेल स्टार्क ने तीन विकेट लिये। वैभव अरोड़ा ,सुनील नारायण, वरुण चक्रवर्ती और आंद्रे रसल ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

कोलकाता: कोलकाता नाइट राइडर्स ने सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट की नाबाद अर्धशतकीय पारी की मदद से लखनऊ सुपरजाएंट्स (एलएसजी) को आठ विकेट से हराया। लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट पर 161 रन बनाए थे, लेकिन केकेआर ने सॉल्ट के 47 गेंदों पर 14 चौकों और तीन छक्कों की मदद से खेली नाबाद 89 रनों की पारी की मदद से 15.4 ओवर में दो विकेट पर 162 रन बनाकर मैच जीत लिया। आईपीएल इतिहास में इससे पहले केकेआर की टीम अबतक लखनऊ को नहीं हरा पाई थी, लेकिन उसने अपने होम ग्राउंड ईडन गार्डेंस पर केएल राहुल की अगुआई वाली टीम के खिलाफ अपनी पहली जीत दर्ज की। 

LSG 161/7 (20)

KKR 162/2 (15.4) Kolkata Knight Riders won by 8 wkts

PLAYER OF THE MATCH = Philip Salt

तालिका में दूसरे स्थान पर बरकरार केकेआर    
कोलकाता की टीम को पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) से हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन टीम ने होम ग्राउंड पर जीत दर्ज कर वापसी की। कोलकाता ने अबतक पांच मैचों में सिर्फ एक ही मैच गंवाया है, जबकि चार मैच जीते हैं। केकेआर की टीम आठ अंक लेकर तालिका में दूसरे स्थान पर बनी हुई है, जबकि केएल राहुल की अगुआई वाली लखनऊ को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा और टीम छह मैचों में तीन जीत और तीन हार के साथ छह अंक लेकर तालिका में पाचवें स्थान पर है। 

सॉल्ट-श्रेयस के बीच हुई शतकीय साझेदारी
शुरुआती झटकों के बाद केकेआर को सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट और कप्तान श्रेयस अय्यर ने संभाला। दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए नाबाद 120 रनों की साझेदारी की। इस दौरान सॉल्ट ने तेजी से खेलना जारी रखा और लखनऊ के गेंदबाजों पर दबाव बढ़ाया। सॉल्ट ने लगभग लखनऊ के हर गेंदबाज को अपने निशाने पर लिया और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। सॉल्ट ने अरशद खान पर चौके के साथ 26 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। यह उनका दूसरा पचासा था। दूसरे छोर से श्रेयस अय्यर ने सॉल्ट का बखूबी साथ निभाया और अपना विकेट बचाए रखा। केकेआर के लिए सॉल्ट जहां तेजी से रन बना रहे थे, वहीं श्रेयस धीमी गति से पारी आगे बढ़ाते रहे। सॉल्ट ने 16वां ओवर डालने आए रवि बिश्नोई पर चौका लगाकर केकेआर को जीत दिलाई। 

इस सीजन पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट गंवाने वाली टीम बनी लखनऊ
लखनऊ ने केकेआर के खिलाफ पावरप्ले तक दो विकेट गंवाए थे और वह इस सीजन पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट गंवाने वाली टीम बन गई है। लखनऊ की टीम अबतक पावरप्ले में 12 विकेट गंवा चुकी है। उसने इस मामले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (आरसीबी) को पीछे छोड़ा जिसने इस सीजन अबतक पावरप्ले में 11 विकेट गंवा हैं। लखनऊ ने पावरप्ले समाप्त होने तक दो विकेट पर 49 रन बनाए थे जो इस सीजन केकेआर के खिलाफ पावरप्ले में किसी टीम द्वारा सबसे कम स्कोर है। लखनऊ से पहले केकेआर के खिलाफ इस सीजन पावरप्ले में सबसे कम स्कोर चेन्नई सुपर किंग्स ने बनाया था। चेन्नई ने केकेआर के खिलाफ पिछले मैच में पावरप्ले खत्म होने तक एक विकेट पर 52 रन बनाए थे।

दूसरी ओर, कोलकाता की टीम इस सीजन पावरप्ले में सबसे कम विकेट गंवाने वाली संयुक्त रूप से दूसरी टीम है। कोलकाता ने अबतक पावरप्ले के दौरान सात विकेट गंवाए हैं। इतने ही विकेट सनराइजर्स हैदराबाद ने भी गंवाए हैं। आईपीएल के मौजूदा सीजन में पावरप्ले में सबसे कम विकेट फिलहाल गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स ने गंवाए हैं। इन दोनों टीमों ने पावरप्ले तक छह-छह विकेट गंवाए हैं। केकेआर इस सीजन आईपीएल में पावरप्ले में सबसे ज्यादा रन रेट से रन बनाने वाली टीम बन गई है। केकेआर ने पावरप्ले में अबतक 11.12 के रन रेट से रन बनाए हैं।

- विज्ञापन -

Latest News