हैरिसन: लियोनेल मेस्सी ने मेजर लीग सॉकर (एमएलएस) पदार्पण के बाद पत्रकारों से बात नहीं की जो लीग के मीडिया नियमों का उल्लंघन है।मेस्सी ने शनिवार रात इंटर मियामी की न्यूयॉर्क रेड बुल्स पर 2-0 की जीत में 89वें मिनट में गोल दागा।मियामी की प्रवक्ता मॉली ड्रेस्का ने मैच के बाद कहा कि मेस्सी को पत्रकारों के लिए उपलब्ध नहीं किया जा रहा है।वहीं एमएलएस के संचार कार्यकारी उपाध्यक्ष डैन कोर्टेमांचे ने कहा कि मेस्सी को अन्य खिलाड़ियों की तरह मुकाबलों के बाद मीडिया के उपलब्ध करना जरूरी था।