INDvsNZ: फाइनल से एक कदम दूर… भारत की सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के सामने होगी असल परीक्षा

मुंबई: लीग चरण में लगातार नौ मैच जीत चुकी भारतीय टीम आत्मविश्वास से ओतप्रोत है लेकिन अब नॉकआऊट चरण में पिछला प्रदर्शन मायने नहीं रखता और बुधवार को विश्व कप के पहले सैमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ उसे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। मैनचेस्टर में 2019 विश्व कप में इसी टीम से मिली हार अभी.

मुंबई: लीग चरण में लगातार नौ मैच जीत चुकी भारतीय टीम आत्मविश्वास से ओतप्रोत है लेकिन अब नॉकआऊट चरण में पिछला प्रदर्शन मायने नहीं रखता और बुधवार को विश्व कप के पहले सैमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ उसे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। मैनचेस्टर में 2019 विश्व कप में इसी टीम से मिली हार अभी भी भारतीय टीम के जेहन में ताजा होगी। न्यूजीलैंड ने 2021 आईसीसी विश्व टैस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में भी भारत को हराया था। इस बार भारतीय टीम का प्रदर्शन इतना जबरदस्त रहा है कि खिताब का इंतजार खत्म होने की उम्मीद बंधी है।

रोहित शर्मा की टीम को बखूबी पता है कि वानखेड़े स्टेडियम पर कोई भी चूक करोड़ों प्रशंसकों के दिल तोड़ देगी। इसी वानखेड़े स्टेडियम पर 2011 में भारत ने 28 साल बाद वन डे विश्व कप जीता था । अपेक्षाओं के भारी दबाव पर भारत को खरा उतरना होगा। कप्तान रोहित और कोच राहुल द्रविड़ को पता है कि अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतर पाने पर क्या होता है। उन्हें हालांकि अपने खिलाड़ियों में से नाकामी का भय निकालकर उन्हें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए प्रेरित करना होगा। भारतीय क्रिकेटप्रेमी दुआ करेंगे कि रोहित टॉस जीते और सही फैसला ले। इस मैदान पर लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम μलडलाइट में जल्दी विकेट गंवाती आई है क्योंकि नई गेंद को जबरदस्त स्विंग मिलता है।

सैमीफाइनल में जल्दी आऊट होने का सिलसिला भी तोड़ना चाहेंगे कोहली कोहली सैमीफाइनल में जल्दी आऊट होने का सिलसिला भी तोड़ना चाहेंगे। वह 2019 और 2015 में सैमीफाइनल में एक रन पर आऊट हो गए थे। भारत को मध्यक्रम के बल्लेबाजों केएल राहुल और श्रेयस अय्यर से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, लोकेश राहुल, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, प्रसिद्ध कृष्णा।

न्यूजीलैंड : टॉम लाथम (कप्तान), डेवोन कॉनवे, विल यंग, मार्क चैपमैन, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशाम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, मिशेल सैंटनर, ईश सोढी, टिम साऊथी, ट्रैंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्युसन और मैट हेनरी। मैच का समय : दोपहर 2 बजे।

- विज्ञापन -

Latest News