महिला कबड्डी लीग शुरू करने की योजना बना रहे PKL आयोजक

अपने 10वें सीजन में प्रवेश करने को तैयार प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) की आयोजक संस्था मशाल स्पोर्ट्स पीकेएल की तर्ज पर महिलाओं की वार्षिक पेशेवर कबड्डी लीग शुरू करने की संभावना तलाश रहा है। मशाल स्पोर्ट्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और पीकेएल के लीग कमिश्नर अनुपम गोस्वामी ने गुरुवार को जारी एक विज्ञप्ति में.

अपने 10वें सीजन में प्रवेश करने को तैयार प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) की आयोजक संस्था मशाल स्पोर्ट्स पीकेएल की तर्ज पर महिलाओं की वार्षिक पेशेवर कबड्डी लीग शुरू करने की संभावना तलाश रहा है। मशाल स्पोर्ट्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और पीकेएल के लीग कमिश्नर अनुपम गोस्वामी ने गुरुवार को जारी एक विज्ञप्ति में कहा, “पेशेवर महिला कबड्डी लीग के लिये हमारी योजनाएं पुरुषों की लीग की अब तक की शानदार सफलता और कबड्डी को एक आधुनिक विश्व स्तरीय खेल के रूप में विकसित तथा स्थापित करने की हमारी प्रतिबद्धता पर आधारित है। हम महिला लीग शुरू करने के लिये एमेच्योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया (एकेएफआई) और अंतरराष्ट्रीय कबड्डी महासंघ (आईकेएफ) सहित अपने विभिन्न हितधारकों के साथ काम करेंगे। ”विस्तृत समाचार के लिए हमारी सेवाएं लें।

- विज्ञापन -

Latest News