प्रेसीडेंट कप विजेता भारतीय महिला हैंडबॉल टीम का हुआ सम्मान

जार्डन के अम्मान में सात से 14 फरवरी तक खेली गयी तृतीय वेस्ट एशियन (प्रेसिडेंट कप) महिला हैंडबॉल चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीत कर स्वदेश लौटी भारतीय महिला हैंडबॉल टीम का यहां एक समारोह में भव्य स्वागत किया गया। नई दिल्ली के आरके खन्ना टेनिस स्टेडियम में आयोजित एक भव्य समारोह में वरिष्ठ खेल प्रशासक.

जार्डन के अम्मान में सात से 14 फरवरी तक खेली गयी तृतीय वेस्ट एशियन (प्रेसिडेंट कप) महिला हैंडबॉल चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीत कर स्वदेश लौटी भारतीय महिला हैंडबॉल टीम का यहां एक समारोह में भव्य स्वागत किया गया। नई दिल्ली के आरके खन्ना टेनिस स्टेडियम में आयोजित एक भव्य समारोह में वरिष्ठ खेल प्रशासक अनिल खन्ना ने विजेता टीम के खिलाड़ियों का माल्यार्पण करके और पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। उन्होने कहा “ भारतीय टीम ने विरोधी टीमों को कड़ी टक्कर देते हुए शानदार प्रदर्शन किया। मुझे विश्वास है कि निकट भविष्य में आप के प्रदर्शन में और सुधार होगा और वर्ल्ड लेवल पर भी अपने प्रदर्शन की छाप छोड़ने में सफल होंगे। ”

- विज्ञापन -

Latest News