Rishabh Pant की जगह नहीं भरी जा सकती, वॉर्नर करेंगे पारी का आगाज : Ricky Ponting

नई दिल्लीः दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच रिकी पाेंटिंग ने शुक्रवार को यहां कहा कि चोटिल ऋषभ पंत की जगह को नहीं भरा जा सकता है और कोई भी ऐसा खिलाड़ी नहीं है जो उनके जैसा प्रभाव छोड़ सके। पिछले साल दिसंबर में कार दुर्घटना में घायल होने वाले पंत अनिश्चित काल के लिए बाहर.

नई दिल्लीः दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच रिकी पाेंटिंग ने शुक्रवार को यहां कहा कि चोटिल ऋषभ पंत की जगह को नहीं भरा जा सकता है और कोई भी ऐसा खिलाड़ी नहीं है जो उनके जैसा प्रभाव छोड़ सके। पिछले साल दिसंबर में कार दुर्घटना में घायल होने वाले पंत अनिश्चित काल के लिए बाहर हैं और पाेंटिंग चाहते हैं कि उनका यह पसंदीदा खिलाड़ी घरेलू मैचों के दौरान दिल्ली कैपिटल्स के डग आउट में मौजूद रहे। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने यहां मीडियार्किमयों से कहा, कि ‘पंत का बाहर होना बहुत बड़ा झटका है और यह मायने नहीं रखता कि हमने उनकी जगह किसे रखा है, क्योंकि हमें तब भी ऋषभ की कमी खलेगी। मैं कोई मजाक नहीं कर रहा हूं या इस तथ्य को नहीं छुपा रहा हूं कि वह खेल के तीनों प्रारूपों में विश्व के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक है।’’

उन्होंने कहा, कि ‘वह (पंत) टेस्ट बल्लेबाजों में विश्व रैकिंग में चोटी के पांच बल्लेबाजों में शामिल है तथा हमारा कप्तान मध्यक्रम में हमारा चौथे नंबर का बल्लेबाज है। वह हमारे लिए फिनिशर है और उनकी जगह भरना असंभव है। ’’ मुंबई के युवा ऑलराउंडर अमन हाकिम खान ने हालांकि पोटिंग का ध्यान खींचा है और फिरोज शाह कोटला में दो अभ्यास सत्र के बाद वह उनसे काफी प्रभावित लगते हैं।

पाेंटिंग ने कहा, कि ‘अमन खान वह खिलाड़ी है जिसने हमें काफी प्रभावित किया है और हमने उसे पाने के लिए शादरुल ठाकुर को केकेआर (कोलकाता नाइट राइडर्स) को दिया। मैं नहीं जानता कि आपने उसे खेलते हुए कितना देखा है लेकिन अभ्यास के पिछले दो दिन उसने काफी प्रभावित किया।’’ पाेंटिंग ने हालांकि इस पर सहमति जताई कि उनके मध्यक्रम में कुछ अच्छे पावर हिटर है जो पंत की कमी पूरी करने की कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा, कि ‘ जब हम मध्यक्रम में पावर हिटर की बात करते हैं तो हमारे पास अमन खान, रोवमैन पॉवेल और अक्षर पटेल जैसे खिलाड़ी हैं। अक्षर की बल्लेबाजी में पिछले 12 महीनों में काफी सुधार हुआ है। हम ऋषभ की कमी पूरा करने का तरीका ढूंढेंगे लेकिन हमें उसी तरह का कुशल खिलाड़ी नहीं मिलेगा।’’

डेविड वॉर्नर ने भारत के खिलाफ हाल में समाप्त हुए तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में भले ही चौथे नंबर पर बल्लेबाजी की लेकिन पाेंटिंग ने साफ किया कि दिल्ली कैपिटल्स का नवनियुक्त कप्तान पारी का आगाज करेगा जिस रूप में पिछले दो दशकों से उन्होंने सफलता हासिल की है। पाेंटिंग ने कहा, कि ‘मैं नहीं चाहता कि वॉर्नर चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करें। वह आईपीएल इतिहास का सबसे सफल सलामी बल्लेबाज है और पिछले साल दिल्ली कैपिटल्स के लिए उन्होंने जो मैच खेले थे उनमें भी हमने इसे देखा।’’

उन्होंने कहा,‘‘ वह हमारी तरफ से सर्वाधिक रन बनाने वाला बल्लेबाज था और उन्होंने अपनी बल्लेबाजी के दम पर कई मैच जिताए।’’ मिशेल मार्श ने भारत के खिलाफ श्रृंखला में सलामी बल्लेबाज के रूप में शानदार प्रदर्शन किया और पाेंटिंग का कहना है कि आईपीएल में वह दिल्ली की तरफ से गेंदबाजी भी करेंगे। उन्होंने कहा,‘‘ वह हमारे लिए शीर्ष क्रम का बल्लेबाज और ऑलराउंडर है। उसने टखने की चोट से उबरने के बाद अभी मैचों में गेंदबाजी नहीं की है लेकिन वह पिछले पांच-छह सप्ताह से गेंदबाजी कर रहा है और टीम में उसकी भूमिका कुछ ओवर करने की भी होना।’’

- विज्ञापन -

Latest News