सरबजोत सिंह ने निशानेबाजी विश्व कप में एयर पिस्टल में स्वर्ण जीता

भोपाल: भारत के सरबजोत सिंह ने आईएसएसएफ पिस्टल राइफल विश्व कप में पुरूषों के एयर पिस्टल वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर भारत के पदकों का खाता खोला । भारत के वरूण तोमर को भी कांस्य पदक मिला । दो साल पहले टीम और मिश्रित टीम वर्ग में जूनियर विश्व चैम्पियन रहे सरबजोत ने अजरबैजान के.

भोपाल: भारत के सरबजोत सिंह ने आईएसएसएफ पिस्टल राइफल विश्व कप में पुरूषों के एयर पिस्टल वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर भारत के पदकों का खाता खोला । भारत के वरूण तोमर को भी कांस्य पदक मिला । दो साल पहले टीम और मिश्रित टीम वर्ग में जूनियर विश्व चैम्पियन रहे सरबजोत ने अजरबैजान के रूस्लान लुनेव को 16.0 से हराया । उन्होंने इससे पहले क्वालीफाइंग दौर में 585 अंक बनाये थे ।

सरबजोत ने क्वालीफिकेशन सीरिज में 98, 97, 99, 97, 97, 97 का स्कोर किया । चीन के लियु जिनयाओ दूसरे स्थान पर रहे ।रैंंिकग या एलिमिनेशन दौर में सरबजोत ने 253 . 2 और रूस्लान ने 251 . 9 अंक बनाये । वरूण 250 . 3 अंक लेकर तीसरे स्थान पर रहे ।

 

- विज्ञापन -

Latest News