चटगांव: जनित लियानगे की नाबाद 101 रनों शतकीय और चरिथ असलंका की 37 रनों की बेहतरीन पारियों की बदौलत श्रीलंका ने सोमवार को तीसरे एक दिवसीय मैच में बंगलादेश को जीत के लिए 236 रनों का लक्ष्य दिया है।आज यहां टॉस जीतकर श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी के लिए उतरी श्रीलंका की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने पहले ही ओवर में सलामी बल्लेबाज पथुम निसंका एक रन का विकेट गंवा दिया।
इसके बाद चौथे ओवर में अविष्का फर्नांडो चार रन भी पवेलिय लौट गये। कप्तान कुसल मेंडिस ने हांलाकि कुछ संघर्ष करते हुए पारी को संभाला। वह 29 रन पर आउट हुये। सदीरा समराविक्रमा 14 रन, चरिथ असलंका ने 37 रन, दुनिथ वेल्लालगे एक रन, वानिंदु हसरंगा 11 रन और महीश थीक्षणा 15 रन बनाकर आउट हुये। जनित लियानगे ने 102 गेंदों में नाबाद 101 रन की पारी खेली। आखिरी ओवर में प्रमोद मदुशन तीन रन और प्रमोद मदुशन एक रन बनाकर आउट हुये। श्रीलंका निर्धारित 50 ओवरो में 235 रन सिमट गई।