विज्ञापन

सुरेश रैना, हरभजन और श्रीसंत ने ऋषभ पंत से की मुलाकात

नई दिल्ली : पूर्व भारतीय क्रिकेटरों सुरेश रैना, हरभजन सिंह और शांतकुमारन श्रीसंत ने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत से मुलाकात जो पिछले वर्ष 30 दिसंबर को एक कार दुर्घटना का शिकार हो गए थे। फिलहाल पंत अपनी चोटों से उबर रहे हैं। पूर्व बाएं हाथ के बल्लेबाज रैना ने ट्वीट किया, ‘‘भाईचारा ही सब कुछ.

नई दिल्ली : पूर्व भारतीय क्रिकेटरों सुरेश रैना, हरभजन सिंह और शांतकुमारन श्रीसंत ने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत से मुलाकात जो पिछले वर्ष 30 दिसंबर को एक कार दुर्घटना का शिकार हो गए थे। फिलहाल पंत अपनी चोटों से उबर रहे हैं। पूर्व बाएं हाथ के बल्लेबाज रैना ने ट्वीट किया, ‘‘भाईचारा ही सब कुछ है …जहां परिवार है वहां हमारा दिल है…अपने भाई ऋषभ पंत को जल्द ठीक होने के लिए अपनी शुभकामनाएं देते हैं।’’

श्रीसंत ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘‘ऋषभ पंत, मेरे भाई, मैं तुमसे प्यार करता हूं-खुद पर भरोसा और विश्वास रखो।’’ हरभजन ने ट्वीट किया, ‘‘तुम्हारे अंदर ऐसा कुछ है जो सब बाधाओं से बड़ा है। तुम्हे देखकर अच्छा लगा छोटे भाई। तुम्हारी वापसी का इन्तजार है।’’

Latest News