Dharamshala IPL मैच के आज से काउंटर पर मिलेंगे टिकट, Aadhaar Card साथ लाना जरूरी

धर्मशाला : धर्मशाला अंतरराष्ट्रीय क्रि केट स्टेडियम में 17 और 19 मई को दो आईपीएल मैच खेले जाएंगे। पंजाब किंग्स इलेवन, राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली की टीमें खेलने आएंगी। ऑनलाइन टिकटों की बुकिंग के बाद अब ऑफ लाइन टिकटों की बिक्री 12 मई से की जाएगी। यह जानकारी एचपीसीए के सचिव अवनीश परमार ने दी।.

धर्मशाला : धर्मशाला अंतरराष्ट्रीय क्रि केट स्टेडियम में 17 और 19 मई को दो आईपीएल मैच खेले जाएंगे। पंजाब किंग्स इलेवन, राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली की टीमें खेलने आएंगी। ऑनलाइन टिकटों की बुकिंग के बाद अब ऑफ लाइन टिकटों की बिक्री 12 मई से की जाएगी। यह जानकारी एचपीसीए के सचिव अवनीश परमार ने दी। उन्होंने बताया कि मैचों को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली है। उन्होंने बताया कि 12 मई से आफलाइन टिकटों की बिक्री शुरू हो जाएगी। उन्होंने बताया कि टिकट लेने के लिए आधार कार्ड लाना जरूरी होगा।

गौरतलब है कि एक दशक के बाद धर्मशाला में आईपीएल मैच होने जा रहे हैं, जिसको लेकर क्रि केट प्रेमियों में खासा उत्साह है। अगर स्टेडियम की बात करे तो हाल ही में बीसीसीआई के सिटी कोऑर्डिनेटर विकास सिंह के नेतृत्व में 7 सदस्यीय अधिकारियों के दल ने धर्मशाला स्टेडियम का दौरा कर तैयारियों का निरीक्षण कर लिया है। आईपीएल की गाइड लाइन के अनुसार टीमें फ्लड लाइट में ही प्रैक्टिस करेंगी। धर्मशाला स्टेडियम के प्रैक्टिस एरिया में लाइट्स की व्यवस्था न होने के कारण पंजाब किंग्स इलेवन, दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमें शाम को 6 बजे से रात 9 बजे तक फ्लड लाइट में अभ्यास करेंगी।

पंजाब की टीम 14 मई, दिल्ली की टीम 15 मई और राजस्थान रॉयल्स की टीम 18 मई को धर्मशाला पहुंचेगी। आईपीएल मैचों में फ्रैंचाइजी एक मैच के लगभग 19 हजार दर्शक ही टिकट ही सेल आउट करेगी। स्टेडियम में मैच के दौरान लाइव शो और फ्रैंचाइजी के फैंस बाक्स बनने के चलते बैठने की क्षमता को कम किया गया है। ऐसे तो धर्मशाला क्रि केट स्टेडियम में 22 हजार के लगभग दर्शकों के बैठने की व्यवस्था है।

बारिश नहीं बन पाएगी बाधा

हिमाचल में पिछले कुछ दिनों से जारी बारिश के दौर से भी घबराने की जरूरत नहीं है। यानी धर्मशाला में अब मैचों के दौरान होने वाली बारिश ज्यादा देर तक बाधा नहीं बन पाएगी। मैच में बारिश होने के बाद मैदान को 20 मिनट में सूखाकर पूरी तरह से खेलने के लिए फिर तैयार कर लिया जाएगा। मैदान की नई आउटफील्ड के साथ लगाया गया एडवांस सब एयर सिस्टम एचपीसीए के पास एक नई सुविधा हो गया है, जिससे मैदान को जल्दी सुखा कर खेलने लायक बनाया जा सकेगा।

- विज्ञापन -

Latest News