क्रीज के बाहरी हिस्से से आउटस्विंग कराने के लिए काफी अभ्यास किया: मोहम्मद सिराज

कोलंबोः एशिया कप फाइनल में 21 रन पर छह विकेट चटकाने के बाद भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने कहा है कि नेट अभ्यास के दौरान हवा में गेंद को अंदर लाने और फिर पिच पर गिरने के बाद बाहर जाने की कला का उन्होंने घंटों अभ्यास किया जिसका उन्होंने फायदा मिला। सिराज ने.

कोलंबोः एशिया कप फाइनल में 21 रन पर छह विकेट चटकाने के बाद भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने कहा है कि नेट अभ्यास के दौरान हवा में गेंद को अंदर लाने और फिर पिच पर गिरने के बाद बाहर जाने की कला का उन्होंने घंटों अभ्यास किया जिसका उन्होंने फायदा मिला। सिराज ने अपने पारी के दूसरे ओवर में पाथुम निसांका, सदीरा समरविक्रम, चरिथ असलंका और धनंजय डिसिल्वा को आउट किया और फिर अंदर आकर बाहर की ओर मूव होती शानदार गेंद पर श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका को बोल्ड किया।

- विज्ञापन -

Latest News