त्रिपाठी की फॉर्म टीम के लिए अच्छा संकेत : Aiden Markram

हैदराबादः सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान एडेन मार्करम ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 74 रन की मैच-जिताऊ पारी खेलने वाले बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी की तारीफ करते हुए कहा है कि उनकी फॉर्म टीम के लिये अच्छा संकेत है। पंजाब ने रविवार शाम के मुकाबले में सनराइजर्स के सामने 144 रन का लक्ष्य रखा था, जिसका पीछा.

हैदराबादः सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान एडेन मार्करम ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 74 रन की मैच-जिताऊ पारी खेलने वाले बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी की तारीफ करते हुए कहा है कि उनकी फॉर्म टीम के लिये अच्छा संकेत है। पंजाब ने रविवार शाम के मुकाबले में सनराइजर्स के सामने 144 रन का लक्ष्य रखा था, जिसका पीछा करते हुए मार्करम की टीम ने 45 रन पर दो विकेट गंवा दिये। राहुल ने इसके बाद सनराइजर्स की पारी को संभाला और कप्तान एडेन मार्करम के साथ 100 रन की नाबाद साझेदारी करके अपनी टीम को 8 विकेट की जीत दिलाई। मार्करम ने मैच के बाद यहां संवाददाताओं से कहा, कि ‘राहुल ने बिल्कुल अपनी ही तरह की पारी खेली। वह शानदार लय में थे। मैंने उनसे शुरुआत में बात की और उन्होंने कहा कि वह थोड़ा संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन एक बार पिच पर पांव जमाने के बाद उन्होंने गेंदबाजों पर दबाव बनाया। मैं उनके लिये खुश हूं। वह बल्लेबाजी क्रम पर से काफी दबाव हटा लेते हैं और उनका फॉर्म में होना हमारे लिए अच्छा संकेत है। ’’ यह आईपीएल के इस सीजन में सनराइजर्स की पहली जीत थी, जबकि पिछले दो मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा था।

मार्करम ने कहा कि वह इस मैच में अपनी योजनाओं को लागू कर पाए, जो सनराइजर्स हैदराबाद में बतौर कप्तान उनकी पहली जीत का कारण बना। मार्करम ने कहा, कि ‘यह कहना मुश्किल है कि पिछले मैचों से इस मैच में क्या बदला, लेकिन हम अपनी योजनाओं को बेहतर तरीके से लागू कर पाये। हमने पिछले मैचों में भी योजनाएं बनायी थीं लेकिन उन्हें ठीक तरह लागू नहीं कर सके थे। आज हम एकदम सटीक रहे, खासकर गेंदबाजी में। हमने नई गेंद से विकेट लिए, पावरप्ले में विकेट लिए और उनपर दबाव बनाया। उसके बाद मयंक ने स्पिन गेंदबाजी का एक बेहतरीन स्पेल डाला। ’’

सनराइजर्स के लिए यह मुकाबला लगभग सही रहा, लेकिन हैरी ब्रूक को पारी की शुरुआत करने के लिये भेजने की योजना कारगर साबित नहीं हुई। आईपीएल से पहले शानदार फॉर्म में चल रहे ब्रूक आमतौर पर मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हैं, लेकिन सनराइजर्स ने सही संयोजन तैयार करने की कोशिश में उन्हें शीर्ष पर भेजा। ब्रूक भले ही 14 गेंद पर 13 रन ही बना सके, लेकिन मार्करम ने उनपर भरोसा जताते हुए इस फैसले को सही ठहराया। उन्होंने कहा, कि ‘वह पिछले 12-18 महीनों में जहां भी खेले हैं, बहुत अच्छी फॉर्म में रहे हैं। यह उनके ऊपर है कि वह पावरप्ले में खुद को खुलकर खेलने की आज़ादी दें। वह आम तौर पर पारंपरिक क्रिकेट शॉट ही खेलते हैं, इसलिए हमने सोचा कि अगर वह पावरप्ले में ऐसा कर सकते हैं तो हम इसका लाभ उठा सकेंगे। इस कदम के पीछे यही सोच थी। सनराइजर्स इस समय अंक तालिका में आठवें स्थान पर है। उनका अगला मुकाबला 14 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा। ’’

- विज्ञापन -

Latest News