World Cup 2023: क्या आपने देखा Google का ये एनिमेटेड Doodle?

नयी दिल्ली : सर्च इंजन गूगल ने गुरूवार से शुरू हो रहे आईसीसी विश्व कप के अवसर पर बैट लेकर दो बत्तखों को मैदान पर दौड़ लगाने वाला एक एनिमेटेड डूडल बनाया है। गूगल ने आज बनाये अपने डूडल में मैदान में दर्शकों की मौजूदगी में दो बत्तखों को बैट लेकर विकेट के बीच में.

नयी दिल्ली : सर्च इंजन गूगल ने गुरूवार से शुरू हो रहे आईसीसी विश्व कप के अवसर पर बैट लेकर दो बत्तखों को मैदान पर दौड़ लगाने वाला एक एनिमेटेड डूडल बनाया है। गूगल ने आज बनाये अपने डूडल में मैदान में दर्शकों की मौजूदगी में दो बत्तखों को बैट लेकर विकेट के बीच में रन लेते हुए दिखाया गया है। गूगल होमपेज पर डूडल पर क्लिक करने पर यूजर्स के सामने टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल आ जाता है। इसके साथ ही गूगल ने अपनी स्पेलिंग में एल के रूप में क्रिकेट के बैट को नाचते हुए दिखाया गया है।

बड़ी खबरें पढ़ेंः Asian Games: PV Sindhu का टूटा सपना, गेम्स से हुईं बाहर

उल्लेखनीय है कि भारत 12 वर्ष के बाद एकदिवसीय क्रिकेट विश्व कप की मेजबानी कर है। चैम्पियनशिप की शुरुआत में आज इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में विश्व कप का पहला मैच खेला जायेगा।

- विज्ञापन -

Latest News