WPL 2023, UPW vs MI,15th Match: UP वॉरियर्स ने मुंबई इंडियन्स को 5 विकटो से दी मात

मुंबई: यूपी वॉरियर्स ने सोफी एकलेस्टन (15/3) की अगुवाई में गेंदबाज़ों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के बाद ताहलिया मैकग्रा (38) और ग्रेस हैरिस (39) की महत्वपूर्ण पारियों की बदौलत विमेंस प्रीमियर लीग में शनिवार को मुंबई इंडियन्स पर पांच विकेट की शानदार जीत दर्ज की। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई 127 रन पर ऑलआउट.

मुंबई: यूपी वॉरियर्स ने सोफी एकलेस्टन (15/3) की अगुवाई में गेंदबाज़ों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के बाद ताहलिया मैकग्रा (38) और ग्रेस हैरिस (39) की महत्वपूर्ण पारियों की बदौलत विमेंस प्रीमियर लीग में शनिवार को मुंबई इंडियन्स पर पांच विकेट की शानदार जीत दर्ज की। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई 127 रन पर ऑलआउट हो गयी। वॉरियर्स ने मुंबई की कसी हुई गेंदबाजी के बावजूद 128 रन का लक्ष्य तीन गेंद रहते हासिल कर लिया। एकलेस्टन ने स्पिनरों के लिये मददगार पिच का भरपूर फायदा उठाते हुए चार ओवर में सिर्फ 15 रन देकर तीन विकेट लिये। राजेश्वरी गायकवाड़ ने चार ओवर में 16 रन देकर दो विकेट लिये, जबकि अंजली सरवानी ने दो ओवर में 10 रन देकर एक विकेट चटकाया। दीप्ति शर्मा के चार ओवर में 35 रन बने लेकिन वह भी दो विकेट चटकाने में सफल रहीं।

मुंबई के लिये सलामी बल्लेबाज हेली मैथ्यूज़ ने 30 गेंद पर सर्वाधिक 35 रन बनाये, जबकि इसी वॉन्ग ने अंत में 19 गेंद पर चार चौकों और एक छक्के के साथ 32 रन की पारी खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। वॉरियर्स के लिये लक्ष्य हासिल करना आसान नहीं रहा और मुंबई ने उनके तीन विकेट 27 रन पर ही गिरा दिये। मैकग्रा और हैरिस ने इसके बाद चौथे विकेट के लिये 44 रन की साझेदारी बुनकर वॉरियर्स को संबल दिया। मैकग्रा का विकेट गिरने के बाद हैरिस ने दीप्ति शर्मा (13 नाबाद) के साथ भी 34 रन की साझेदारी की। जीत के करीब पहुंचकर हैरिस अपना विकेेट गंवा बैठीं, लेकिन एकलेस्टन ने 20वें ओवर की तीसरी गेंद पर छक्का जड़कर वॉरियर्स को जीत दिलाई। यह डब्ल्यूपीएल के छह मुकाबलो में मुंबई की पहली हार है, हालांकि वह अब भी 10 अंक के साथ तालिका में पहले स्थान पर हैं। वॉरियर्स छह मैच में छह अंक के साथ तालिका में तीसरे स्थान पर कायम है। वॉरियर्स ने डीवाई पाटिल स्टेडियम की पिच पर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। कप्तान एलीसा हीली की सोच थी कि वह मुंबई पर दबाव बनाकर उसे छोटे स्कोर पर रोकेंगी। अंजलि और गायकवाड़ की जोड़ी ने पावरप्ले में इस योजना को अमलीजामा पहनाया।

सलामी बल्लेबाज हेली मैथ्यूज़ ने चौथे ओवर में ग्रेस हैरिस को दो छक्के जड़े, लेकिन यास्तिका भाटिया को रन बटोरने के लिये संघर्ष करना पड़ा। अंजलि ने पांचवें ओवर में यास्तिका (15 गेंद, सात रन) के संघर्ष को समाप्त करते हुए उन्हें बोल्ड किया, जबकि मुंबई पावरप्ले में सिर्फ 31 रन जोड़ सकी। इससे पहले कि मुंबई पारी की रफ्तार बढ़ा पाती, एकलेस्टन ने नैट सिवर ब्रंट को पांच रन के स्कोर पर पगबाधा कर दिया। मैथ्यूज़ ने 10वें ओवर की आखिरी गेंद पर दीप्ति को छक्का जड़ा, हालांकि लगातार बड़ा शॉट मारने की ललक उनके विकेट का कारण बनी। वह एकलेस्टन की छोटी गेंद पर बड़ा शॉट मारने के प्रयास में विकेटकीपर एलीसा हीली को कैच दे बैठीं। मैथ्यूज़ की तरह अमेलिया केर भी गायकवाड़ को बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में तीन रन पर पवेलियन लौट गयीं। यहां से मुंबई की पारी को संभालने की जिम्मेदारी हरमनप्रीत कौर पर थी लेकिन उनके विकेट के साथ मुंबई की आधी टीम पवेलियन लौट गयी। हरमनप्रीत ने 22 गेंद की अपनी पारी में तीन चौकों सहित 25 रन बनाये। मुंबई के पांच विकेट 81 रन पर गिरने के बाद हालांकि इसी वॉन्ग ने कुछ अच्छे शॉट खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। एक तरफ जहां अमनजोत कौर, हुमैरा काज़ी और धारा गुज्जर छोटे स्कोर पर आउट हो गयीं, वहीं वॉन्ग ने पार्शवी चोपड़ा को 15वें ओवर में दो चौके जड़े। वॉन्ग ने 20वें ओवर की शुरुआती दो गेंद पर एक छक्का और एक चौका जड़ा, हालांकि तीसरी गेंद पर दीप्ति के अचूक निशाने ने उन्हें रनआउट कर दिया। पारी की आखिरी गेंद पर दीप्ति ने इसी तरह साइका इशाक को रनआउट किया और मुंबई की पारी 127 रन पर सिमट गयी। अपेक्षाकृत छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए वॉरियर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और मुंबई के गेंदबाजों ने उनके लिये जीत को मुश्किल बनाने का हर संभव प्रयास किया। सिवर-ब्रंट ने पहले ओवर में सिर्फ एक रन दिया, जबकि मैथ्यूज़ ने दूसरे ओवर में वाइड के माध्यम से एक रन देने के अलावा देविका वैद्या को भी पवेलियन लौटाया।

किरण नवगिरे ने तीसरे ओवर में आक्रामकता की झलकियां दिखाते हुए सिवर-ब्रंट को चौका जड़ा। इस ओवर में हीली और नवगिरे को एक-एक जीवनदान मिला, हालांकि दोनों ही बल्लेबाज इसका फायदा नहीं उठा सकीं। नवगिरे 16 गेंद पर 12 रन (एक चौका, एक छक्का) बनाकर जबकि हीली 10 गेंद पर आठ रन (एक चौका) बनाकर आउट हो गयीं। हैरिस और मैकग्रा ने हालांकि इसके बाद पारी को संभाल लिया। मैकग्रा ने नौंवे ओवर में वॉन्ग को एक चौका और एक छक्का जड़कर अपने इरादे साफ कर दिये, हालांकि हैरिस को पिच पर पांव जमाने में समय लगा। मैकग्रा-हैरिस के बीच हुई 44 रन की साझेदारी में हैरिस ने 11 रन का योगदान दिया, जबकि मैकग्रा ने 25 गेंद पर छह चौकों और एक छक्के की बदौलत 38 रन बनाये। मैकग्रा के आउट होने के बाद तेजी से रन बनाने का जिम्मा हैरिस ने अपने हाथों में ले लिया। शुरुआती 13 गेंद पर मात्र 11 रन बनाने वाली हैरिस ने 16वें ओवर में केर का शिकार होने से पहले 28 गेंद पर सात चौके जड़कर 39 रन बना डाले। वॉन्ग ने लॉन्ग-ऑन पर दौड़ते हुए कैच लपककर हैरिस को पवेलियन लौटाया, हालांकि इस समय तक वॉरियर्स 105 रन बना चुका था और उसे 26 गेंद में मात्र 23 रन की दरकार थी। एकलेस्टन ने 18वें ओवर में और दीप्ति ने 19वें ओवर में चौका जड़कर अपनी टीम को जीत के करीब कर दिया। वॉरियर्स को आखिरी ओवर में पांच रन चाहिये थे। वॉन्ग ने पहली दो गेंदें डॉट फेंकीं लेकिन एकलेस्टन ने तीसरी गेंद पर छक्का जड़कर मुंबई को डब्ल्यूपीएल की पहली हार सौंप दी। केर (दो विकेट) और साइका ने इस हार में सराहनीय गेंदबाजी करते हुए अपने-अपने चार ओवरों में 22-22 रन दिये। सिवर ब्रंट (चार ओवर, 24 रन), मैथ्यूज़ (चार ओवर, 26 रन) और इसी वॉन्ग (2.3 ओवर, 24 रन) को एक-एक विकेट हासिल हुआ।

- विज्ञापन -

Latest News