हरियाणा में लड़की के चक्कर में युवक ने की आत्महत्या, झूठा आरोप लगाकर दी थी जान से मारने की धमकी

पलवल के दिघौट गांव में एक युवक ने अपने पड़ोसियों से आहत होकर आत्महत्या कर ली। युवक पवन पर पड़ोसियों ने उनकी लड़की को छेड़ने का आरोप लगाया था। इसके बाद पड़ोसियों ने उसके और उसके परिजनों के साथ मारपीट भी की थी। इससे युवक आहत था औकरकरने के साथ साथ गली गलौज भी की.

पलवल के दिघौट गांव में एक युवक ने अपने पड़ोसियों से आहत होकर आत्महत्या कर ली। युवक पवन पर पड़ोसियों ने उनकी लड़की को छेड़ने का आरोप लगाया था। इसके बाद पड़ोसियों ने उसके और उसके परिजनों के साथ मारपीट भी की थी। इससे युवक आहत था औकरकरने के साथ साथ गली गलौज भी की थी। जिससे आहत होकर युवक ने अपने घर में फंदा लगाकर जीवनलीला समाप्त कर ली।

मृतक पवन की मां ने गांव के 2 युवकों व 1 युवती पर आरोप लगाते हुए बताया कि यह सभी इसी गांव के निवासी है। तीनों ने जबरदस्ती घर में घुस कर गाली गलौज किया और उनके साथ मारपीट की थी। । उसके बेटे पवन को थप्पड़ मारे थे। तीनों मारपीट करते हुए आरोप लगा रहे थे पवन पूनम नामक को छेड़ता है, और ताकता रहता है। इसके बाद आरोपी पवन को जान से मारने की धमकी दे कर चले गए थे।

पवन की मां ने जब पवन से इस बारे में पूछा तो पवन ने साफ इंकार कर दिया था और कहा था कि वह किसी लड़की को नहीं छेड़ता और न ही किसी की तरफ देखता है। महिला विधवा है। जिसके बाद वह अपने बेटे को समझा कर घर से बाहर काम के सिलसिले में चली गई।

फंदे पर झूलने से पहले किया था मां को फोन

मरहूम पवन की मां ने कहा कि वह काम के सिलसिले में घर से बाहर थी। उसके बेटे पवन ने घर में फंदे पर झूलने से पहले उसे फोन किया था। बेटे ने फोन करके मां से उसे बचाने की गुहार लगाई थी और कहा कि मां मुझे बचा लो, इसके बाद फोन कट गया। जिसके कुछ समय पश्चात पड़ोसियों ने फोन करके महिला को घर आने के लिए कहा। महिला जब घर पहुंची तो देखा कि बेटा पंखे से लगे फंदे पर लटका हुआ था।

सदर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि तीनों के खिलाफ मानसिक रूप से प्रताड़ित करने और आत्महत्या के लिए उकसाने के अंतर्गत कैसे दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

- विज्ञापन -

Latest News