चेन्नईः तमिलनाडु के अरियालुर जिले में एक निजी पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए। यह घटना जिले के कीलापालुर पुलिस थाना क्षेत्र के वेत्रियूर विरागलुर में हुई। धमाका सुबह करीब 9.30 बजे हुआ। पुलिस ने बताया कि भारी विस्फोट हुआ और अब तक दो.