विज्ञापन

Aaj ka Rashifal : मकर और तुला राशि वाले रहे तैयार, मिल सकती है अच्छी खबर, जानिए बाकी राशियों का हाल

Aaj ka Rashifal : मेष – ऐसा काम होगा जिससे आपका सम्मान बढ़ेगा, वैवाहिक जीवन में मधुरता, अधिकारियों से सहयोग मिलेगा, व्यापार में लाभ होने की ओर, धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेने से उत्साह बढ़ेगा। वृषभ किसी मामले पर तनाव पैदा हो सकता है, दूसरों की बनाई गलतफहमी के शिकार हो सकते हैं, संबंधों में.

- विज्ञापन -

Aaj ka Rashifal : मेष – ऐसा काम होगा जिससे आपका सम्मान बढ़ेगा, वैवाहिक जीवन में मधुरता, अधिकारियों से सहयोग मिलेगा, व्यापार में लाभ होने की ओर, धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेने से उत्साह बढ़ेगा।

वृषभ
किसी मामले पर तनाव पैदा हो सकता है, दूसरों की बनाई गलतफहमी के शिकार हो सकते हैं, संबंधों में दरार, प्रतियोगिता में नाकामयाबी का सामना, घरेलू समस्याओं से मन परेशान।

मिथुन
पारिवारिक जीवन में सुखशांति, तीर्थ यात्रा का मौका मिल सकता है, किसी सगे-संबंधी की ओर से शुभ समाचार मिलेगा, सोचा हुआ काम शुरु हो सकता है, किसी से बैर का अंत होगा।

कर्क
सुख का आगमन, प्रतियोगिता में सफलता का योग, किस्मत में तरक्की का योग, शुभ काम में भाग लेंगे, समाज-सेवा से मान सम्मान में बढ़ौतरी होगी, बकाया धन प्राप्त होगा।

सिंह
कर्ज की अदायगी को लेकर परेशानी, अनबन होने पर नुक्सान की आशंका, कारोबार में ठहराव रहने से मन में निराशा, हालात बदलने की कोशिश नाकामयाब।

कन्या
दूसरों की मदद से मानसिक राहत मिलेगी, प्रतियोगिता में सफल होने का योग बनेगा, बच्चों के प्रति अपनी जिम्मेदारी पूरी करेंगे, जमा किए गए धन का आपको लाभ मिलेगा।

तुला
सुख के साधन उपलब्ध होंगे, जन कल्याण के कामों में दिलचस्पी, अच्छी खबर की प्राप्ति, लम्बे समय की रुकावट का समापन, ग्रह आपके पक्ष में होने से लाभ का योग।

वृश्चिक
पारिवारिक जिम्मेदारी पूरी करेंगे, परोपकार से मानसम्मान बढ़ेगा, निजी जीवन में नई उपलब्धि हासिल होने की ओर, दफ्तर के सहकर्मियों से सहयोग मिलेगा।

धनु
किसी दर्शनीय स्थान की यात्रा करने का कार्यक्रम, सुखसुविधाओं पर खर्च होगा, किसी योजना पर काम शुरु होगा, आदमनी के नये रास्ते खुलेंगे, खानपान में नयापन।

मकर
परोपकार करने से सम्मान बढ़ेगा, अच्छी खबर मिलने से खुशी, अचानक यात्रा लाभकारी रहेगी, जिम्मेदारियां पूरी होने की ओर, अधूरा काम पूरा होने की ओर।

कुंभ
सरकारी कामों में सफलता, सुख-के साधन उपलब्ध, दोस्तों की मदद से काम पूरा होने की ओर, वाद-विवाद का अंत हित में, प्रेम संबंधों में नयापन, धार्मिक यात्रा पर जाने का कार्यक्रम।

मीन
दोस्तों से सहयोग मिलेगा, दफ्तर के कामों में तरक्की से मन प्रसन्न रहेगा,बकाया धन मिल सकता है, किसी समारोह में भाग लेने का मौका, कामयाबी मिलने की ओर।

Latest News