राम के रंग में रंगे पंजाबी, दीपमाला से किया स्वागत; जालंधर का शक्तिपीठ श्री देवी तालाब मंदिर सवा लाख दीपों से हुआ जगमग, उत्सवी माहौल

भगवान श्री राम की जन्मभूमि आयोध्या में आज राम लला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान जहां पंजाब के विभिन्न मंदिरों में आस्था का सैलाब बहा वहीं पर शाम ढलते ही राम के रंग में रंगे लोगों ने घरों में दीपमाला कर अपने अराध्य भगवान का स्वागत किया। दिनभर शहरों से लेकर गांवों तक.

भगवान श्री राम की जन्मभूमि आयोध्या में आज राम लला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान जहां पंजाब के विभिन्न मंदिरों में आस्था का सैलाब बहा वहीं पर शाम ढलते ही राम के रंग में रंगे लोगों ने घरों में दीपमाला कर अपने अराध्य भगवान का स्वागत किया। दिनभर शहरों से लेकर गांवों तक लोगों ने अलग-अलग तरह के लंगर लगाए।

श्री देवी तालाब मंदिर में दीप प्रज्ज्वलित करते श्रद्धालु

जालंधर के प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री देवी तालाब मंदिर में पूरा उत्सवी माहौल देखने को मिला। दिनभर राम नाम का मंदिर में सकीर्तन हुआ वहीं पर शाम को मंदिर रंगीन रोशनियों के साथ-साथ पवित्र दीपों की रोशनी से जगमग हो उठा। हजारों श्रद्धालुओं ने मंदिर में आकर आस्था का दीपक प्रज्ज्वलित किया। मंदिर आज सवा लाख से ज्यादा दीपक प्रज्जवलित किए गए।

श्री राम लला के समक्ष शीष नवाते केंद्रीय मंत्री सोमप्रकाश, पंजाब के राजस्व मंत्री ब्रह्म शंकर जिंपा, राज्यसभा सांसद अशोक मित्तल, पंजाब भाजपा के प्रधान सुनील जाखड़, पूर्व मंत्री मनोरंजव कालिया, पूर्व सीपीएस केडी भंडारी

नेताओं ने मंदिर कमेटी के प्रधान शीतल विज के साथ लगाई हाजिरी

देशभर के विभिन्न इलाकों से राम लला के स्वागत के लिए मंगवाए गए रंग बिरंगे फूलों से सजाए गए मंदिर परिसर में शाम को विभिन्न दलों के नेताओं के श्री देवी तालाब मंदिर कमेटी के प्रधान शीतल विज के साथ राम लला के समक्ष अपनी हाजिरी लगाई। इस अवसर पर दैनिक सवेरा के संयुक्त संपादक अभिषेक विज भी उपस्थित रहे।

राम लला प्राण प्रतिठा को लेकर श्री देवी मंदिर पहुंचे मंत्री ब्रह्म शंकर जिम्पा और MP अशोक मित्तल ने दीपमाला की और कमेटी के प्रधान श्री शीतल विज को दी हार्दिक बधाई

पंजाब भारतीय जनता पार्टी के प्रधान सुनील जाखड़, केंद्रीय मंत्री सोमप्रकाश, सत्ताधारी दल आम आदमी पार्टी के कैबिनेट मंत्री ब्रह्म शंकर जिंपा, सांसद सुशील रिंकू, राज्यसभा सदस्य अशोक मित्तल, भाजपा के पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया, पूर्व सीपीएस केडी भंडारी, पूर्व विधायक सरबजीत सिंह मक्कड़, आदमपुर के पूर्व अकाली विधायक पवन टीनू समेत कई सत्ताधारी दल और विपक्ष नेताओं ने मंदिर में अपनी हाजिरी भरी।

राम लला के स्वागत के लिए रंगीन रोशनियों से सजा श्री देवी तालाब मंदिर

मिनी अयोध्या बना त्रिपुर मालिनी मंदिर परिसर

श्री देवी तालाब मंदिर आयोध्या से कम नहीं लग रहा है। मंदिर में रंग बिरंगे फूलों के साथ-साथ रंगीन रोशनियों से पूरी सजावट की गई है। राम लला के स्वागत में सवा लाख दीपक प्रज्जवलित किए गए हैं, श्रद्धालुओं द्वारा विशेष तौर पर रंगोलियां बनाई गईं। मंदिर मे पिछले कल से ही श्रद्धालुओं का तांता लगना शुरू हो गया था।

पूरी तरह से जगमग श्री देवी तालाब मंदिर

500 साल बाद मिली जीत का जश्न मनाएं

श्री देवी तालाब मंदिर कमेटी के प्रधान शीतल विज ने कहा कि 500 साल की लंबी लड़ाई, प्रयासों और कई राम भक्तों की कुर्बानी के बाद अब श्री राम जी मंदिर का निर्माण हो रहा है। मंदिर में श्री राम लला जी की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा हुई है। सैंकड़ों साल की लड़ाई के बाद मिली इस जीत के जश्न को सभी राम भक्तों ने आज प्राण प्रतिष्ठा के उत्सव को दीपावली की तरह मनाया है।

श्री राम के पधारने पर भक्तों में उत्साह और उल्लास देखने को मिला

उन्होंने कहा कि जालंधर ही नहीं बल्कि पूरे पंजाब में रामभक्तों के अंदर आज एक अलग उत्साह देखने को मिला। राज्य के सभी मंदिरों को राम लला के स्वागत के लिए सजाया गया। उन्होंने कहा कि श्री देवी तालाब मंदिर कमेटी पिछले एक महीने से श्री राम लला के स्वागत की तैयारियो में जुटी हुई थी।

- विज्ञापन -

Latest News