विज्ञापन

अयोध्याः संतों ने राम मंदिर का निर्माण कार्य देखकर अपने आपको गौरवान्वित महसूस किया

अयोध्याः भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में श्रीराम का भव्य मंदिर निर्माण को संत-धर्माचार्यों ने आज अवलोकन किया। श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चम्पत राय ने संत धर्माचार्यों को आमंत्रित कर श्रीरामजन्मभूमि पर बन रहे भव्य मंदिर निर्माण का अवलोकन कराते हुए पूरे मंदिर परिसर को दिखाया। उन्होंने बताया कि संत धर्माचार्यों ने भव्य.

- विज्ञापन -

अयोध्याः भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में श्रीराम का भव्य मंदिर निर्माण को संत-धर्माचार्यों ने आज अवलोकन किया। श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चम्पत राय ने संत धर्माचार्यों को आमंत्रित कर श्रीरामजन्मभूमि पर बन रहे भव्य मंदिर निर्माण का अवलोकन कराते हुए पूरे मंदिर परिसर को दिखाया। उन्होंने बताया कि संत धर्माचार्यों ने भव्य मंदिर निर्माण को देखकर अपने आपको गौरवान्वित महसूस किया। सुबह दस बजे श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की तरफ से संत-धर्माचार्यों को निर्माणाधीन मंदिर की प्रगति देखने के लिये निमंत्रित किया था। अपने तय समयानुसार सैकड़ों की संख्या में संत-महंत एवं धर्माचार्य ऐतिहासिक सुग्रीवकिला मंदिर के समीप इकट्ठा हुए। वहां से सभी संत धर्माचार्यों को श्रीरामजन्मभूमि दर्शन मार्ग से निर्माणाधीन श्रीराममंदिर के लिए प्रवेश कराया गया।

श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय एवं एलएनटी के इंजीनियरों ने संतों को राम मंदिर की प्रगति के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि श्रीराम प्रियाकुंज के महंत उद्धव शरण ने इस अछ्वुत अविस्मरणीय पल को ऐतिहासिक बताया। श्रीरामाश्रम पीठाधीश्वर महंत जयराम दास वेदांती महाराज राम मंदिर के निर्माण कार्यों को देखकर बहुत ही खुश हुए। संतों ने अस्थाई मंदिर में विराजमान श्रीरामलला सरकार का दर्शन भी किया।

इस अवसर पर पूर्व सांसद रामविलास दास वेदांती, दशरथ महल ¨वदुगाद्याचार्य महंत देवेंद्र प्रसादाचार्य, रामकथाकुंज महंत डॉ. रामानंद दास, अशर्फी भवन पीठाधीश्वर जगतगुरु स्वामी श्रीधराचार्य, जगतगुरु स्वामी राघवाचार्य, जगतगुरु स्वामी रामदिनेशाचार्य, तोताद्रिमठ पीठाधीश्वर श्रीमज्जगतगुरु रामानुजाचार्य स्वामी अनंताचार्य, रामकृष्ण मंदिर के श्रीमहंत गणोशानंद दास, सरयूकुंज महंत राममिलन शरण, श्रीरामकथा मर्मज्ञ चंद्रांशु महाराज, आचार्य लक्ष्मण शास्त्री, डॉ. सुनीता शास्त्री, वैद्य मंदिर महंत राजेंद्र दास, स्वामी छविरामदास, कथाव्यास अवधेश महाराज, पत्थर मंदिर महंत मनीष दास, महंत रामानुज शरण, महंत हरिभजन दास, रामकचेहरी महंत शशिकांत दास, महंत महेश दास, सुमित शरण आदि उपस्थित रहे।

Latest News