मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में जहां भेड़ियों ने आतंक मचा रखा है तो वहीं, मिर्जापुर में आवारा कुत्तों से लोग परेशान हैं. कुत्ते आए दिन लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। आवारा कुत्तों से आम ही नहीं बल्कि खास भी निशाने पर आ रहे हैं। इसी बीच एक ताजा मामला सामने आया जिसमें आवारा कुत्तों ने सिटी मजिस्ट्रेट को काट लिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया।
बताया जा रहा है कि घटना बुधवार सुबह की है। नगर मजिस्ट्रेट लाल बहादुर सिंह अपने बंगले के पास टहल रहे थे, इसी बीच एक कुत्ते ने उनपर हमला कर उनके पैर में काट लिया। इलाके के लोगों ने कुत्तों को पकड़वाने की मांग की है।