सीएम योगी ने स्वनिधि योजना का किया शुभारंभ

11,000 लाभार्थियों सीएम योगी आदित्यनाथ ने ऋण वितरण किया उप्रः लखनऊ में आयोजित ‘पीएम स्वनिधि’ एवं ‘स्वयं सहायता समूह ऋण योजना’ कार्यक्रम के तहत 11,000 लाभार्थियों सीएम योगी आदित्यनाथ ने ऋण वितरण किया। इस दौरान सीएम ने ई स्वनिधि योजना का शुभारंभ भी किया। सीएम ने योजना का शुभारंभ करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी.

11,000 लाभार्थियों सीएम योगी आदित्यनाथ ने ऋण वितरण किया
उप्रः लखनऊ में आयोजित ‘पीएम स्वनिधि’ एवं ‘स्वयं सहायता समूह ऋण योजना’ कार्यक्रम के तहत 11,000 लाभार्थियों सीएम योगी आदित्यनाथ ने ऋण वितरण किया। इस दौरान सीएम ने ई स्वनिधि योजना का शुभारंभ भी किया। सीएम ने योजना का शुभारंभ करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने अभिनव योजना शुरू की है। रेहड़ी-पटरी व्यसायियों को लोन दिया है।

पीएम स्वनिधि योजना से बहुत लाभ मिलेगा। अब किसी को साहूकार के पास जाना नहीं पड़ेगा। ‘पीएम स्वनिधि योजना’ से जुड़े स्ट्रीट वेंडर्स को 5 लाख का बीमा सुरक्षा कवर हम लोग उपलब्ध करवाएंगे।वहीं, इस कार्यक्रम का आयोजन पंजाब नेशनल बैंक के सहयोग से किया जा रहा है।

पंजाब नेशनल बैंक के अध्यक्ष अतुल कुमार गोयल ने कहा कि पीएनबी 10 हजार से अधिक शाखाओं से सेवा दे रहा है। बैंकिंग की 12 प्रतिशत सेवा पंजाब नेशनल बैंक दे रहा है। पीएम स्वनिधि योजना में प्रदेश में 2 लाख से अधिक वेंडर्स को लोन दिया है। पीएनबी उत्तर प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने में पूरा सहयोग करेगा।

- विज्ञापन -

Latest News