Deputy CM Brajesh Pathak ने दी चेतावनी, मरीजों से की बदसलूकी तो होगी सख्त कार्रवाई

लखनऊः डॉक्टरों द्वारा मरीजों से र्दुव्‍यवहार की घटनाओं पर कड़ा संज्ञान लेते हुए उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने डॉक्टरों व अन्य कर्मचारियों को कार्रवाई की चेतावनी दी है। पाठक ने कहा कि ‘‘अस्पताल में मरीजों व उनके परिजनों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो। डॉक्टरों और कर्मचारियों को अपने काम करने के तरीके में.

लखनऊः डॉक्टरों द्वारा मरीजों से र्दुव्‍यवहार की घटनाओं पर कड़ा संज्ञान लेते हुए उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने डॉक्टरों व अन्य कर्मचारियों को कार्रवाई की चेतावनी दी है। पाठक ने कहा कि ‘‘अस्पताल में मरीजों व उनके परिजनों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो। डॉक्टरों और कर्मचारियों को अपने काम करने के तरीके में बदलाव लाना चाहिए। मरीजों के साथ रंगदारी और बदसलूकी जैसी घटनाएं किसी भी सूरत में नहीं होनी चाहिए। ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।’’

उन्होंने कहा है कि सरकार मरीजों को सुविधा देने के लिए लगातार प्रयास कर रही थी। पाठन ने कहा, ‘‘2017 के बाद से अस्पतालों में काफी सुधार हुआ है। डॉक्टरों और स्टाफ के व्यवहार में बदलाव आया है। संसाधन भी बढ़े हैं। सरकारी योजनाओं का लाभ मरीजों को मिले इसके प्रयास किए जा रहे हैं। मरीजों के इलाज में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए और सरकारी अस्पतालों में इलाज की सभी सुविधाएं मुफ्त मुहैया कराई जाएंगी।’’

उपमुख्यमंत्री ने यह भी आदेश दिया कि, ‘‘ओटी के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं। अधिकारी यह देखें कि कैमरे कहां लगे हैं, किसी भी स्थिति में मरीजों से पैसा न लिया जाए और महिला अस्पतालों में भी विशेष सतर्कता बरती जाए. मरीजों को सभी दवाइयां नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाएं, साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए।’’

- विज्ञापन -

Latest News