बस्ती में सरयू नदी का जल स्तर बढ़ने से कटान का खतरा बढ़ा

बस्तीः उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में सरयू नदी का जल स्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंचने से कटान का खतरा बढ़ गया है। केन्द्रीय जल आयोग के सूत्रों ने शनिवार को बताया कि सरयू नदी का जल स्तर फिर बढ़ने लगा है, नदी का जल स्तर खतरे के बिन्दु 92.730 के बदले 92.980.

बस्तीः उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में सरयू नदी का जल स्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंचने से कटान का खतरा बढ़ गया है। केन्द्रीय जल आयोग के सूत्रों ने शनिवार को बताया कि सरयू नदी का जल स्तर फिर बढ़ने लगा है, नदी का जल स्तर खतरे के बिन्दु 92.730 के बदले 92.980 पर बह रहा है। जल स्तर बढ़ने से भरथापुर गांव मे नदी कटान करने के लिए आतुर है। सूबिका बाबू गांव मे बाढ़ का पानी फिर पहुंच गया है। स्थानीय लोगों की दैनिक दिनचर्या फिर नाव के सहारे शुरू हो गया है।

कटरिया-चांदपुर तटबंध खजांचीपुरवा गांव से लेकर खलवा गांव तक बाढ़ का पानी पहुंच गया है। कलवारी रामपुर तटबन्ध के समीप बसे गांव मईपुर, मदरहवा तथा बड़कपुरवा से कटान लगभग 60 मीटर की दूरी तक पहुंच गयी है। बाढ़ खण्ड के अधिकारी, कर्मचारी कटान रोकने के लिए निरन्तर प्रयास कर रहे है। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने बताया है कि जल स्तर बढ़ने से तटबंधो पर नजर रखी जा रही है और बाढ़ से प्रभावित लोगों के लिए राहत सामाग्री भेजी जा रही है।

गांवों मे मेडिकल कैम्प लगवाने के लिए निर्देश प्रदान किया गया है। बाढ़ से निपटने के लिए प्रशासन के पास पूरी तैयारी है पशुओं के लिए चारे की व्यवस्था कराई जा रही है तीन दिनो से हो रही लगातार बारिश से नदी का जल स्तर बढ़ा है। अनुमान लगाया जा रहा है कि नदी का जल स्तर आज से घटाव की ओर रहेगा।

- विज्ञापन -

Latest News