उद्यमी निवेश की गारंटी लें, पूंजी और उनकी सुरक्षा की गारंटी सरकार लेगी : योगी आदित्यनाथ

अमेठीः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कहा कि उद्यमी केवल निवेश की गारंटी लें, पूंजी और उनकी सुरक्षा की गारंटी सरकार की होगी। योगी आदित्यनाथ ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की मौजूदगी में सोमवार को यहां एसएलएमजी बेवरेज प्राइवेट लिमिटेड के संयंत्र का उदघाटन किया। इस दौरान अपने संबोधन में उन्होंने.

अमेठीः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कहा कि उद्यमी केवल निवेश की गारंटी लें, पूंजी और उनकी सुरक्षा की गारंटी सरकार की होगी। योगी आदित्यनाथ ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की मौजूदगी में सोमवार को यहां एसएलएमजी बेवरेज प्राइवेट लिमिटेड के संयंत्र का उदघाटन किया। इस दौरान अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि 2018 में पहले निवेशक सम्मेलन के वक्त जब दो लाख करोड़ का लक्षय़ निर्धारित किया गया था, तो लोग हमारे निर्णय पर हंसते थे। देशभर के उद्यमी उत्तर प्रदेश में निवेश से कतराते थे। मगर आज उत्तर प्रदेश में अबतक 38 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं।’’

उन्होंने भरोसा दिलाते हुए कहा कि ‘‘उद्यमी केवल निवेश की गारंटी लें, पूंजी और उनकी सुरक्षा की गारंटी सरकार की होगी।’’ इससे पहले योगी ने एसएलएमजी बेवरेज प्राइवेट लिमिटेड के संयंत्र का अवलोकन किया। उन्होंने संयंत्र के वर्कशॉप में जाकर बॉटंिलग प्रक्रिया के बारे में जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने कहा कि ये बॉटलिंग संयंत्र प्रदेश सरकार के निवेश की उस नीति का हिस्सा है, जो प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हमने निवेश, रोजगार और बेहतरीन औद्योगिक वातावरण देने के लिए शुरू की है।

पूर्ववर्ती विपक्ष की सरकारों पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि इस संयंत्र की स्थापना से अमेठी को निवेश का नया उपहार मिला है। दशकों पहले यहां औद्योगिक परिक्षेत्र चिह्न्ति हुआ था। मगर पहले की सरकारों के पास विकास का एजेंडा नहीं था। वे जातिवाद और परिवाद को बढ़ावा देते थे।’’ योगी ने आरोप लगाया कि ‘‘सामाजिक ताने-बाने को छिन्न-भिन्न करके सामाजिक वैमनस्यता में ही उनका ज्यादा समय खर्च होता था। मगर आज विकास का कोई ऐसा कार्य नहीं है जो डबल इंजन की सरकार न कर रही हो। उन्होंने दावा किया ‘‘ये संयंत्र निवेश और रोजगार का बड़ा स्नेत बनेगा। स्थानीय आईटीआई और पॉलिटेक्निक के छात्रों को यहां जोड़ा जाएगा।

बहुत शीघ्र अमेठी में हजार करोड़ का एक और बड़ा निवेश आने जा रहा है।’’ केंद्रीय मंत्री और अमेठी की सांसद स्मृति ईरानी ने इस मौके पर कहा कि अगर नियत साफ हो और नेतृत्व में ‘विजन’ हो तो असंभव भी इस धरा पर संभव हो सकता है। लधानी ग्रुप के विवेक लधानी ने बताया कि एसएलएमजी बेवरेज प्रा.लि, दक्षिण-पश्चिम एशिया में कोको कोला का सबसे बड़ा बॉटलर है। ग्रुप की ओर से उत्तर प्रदेश में दो हजार करोड़ का निवेश इस वर्ष किया गया है।

- विज्ञापन -

Latest News