सांड के हमले में किसान की मौत

गोंडाः उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के इटियाथोक थाना क्षेत्र के एक गांव में जानवरों से खेत की रखवाली कर रहे एक किसान की सांड के हमले में मौत हो गयी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार इटियाथोक थाना क्षेत्र के मोहनपुर असिधा ग्राम पंचायत के कुहारन पुरवा निवासी सालिक राम.

गोंडाः उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के इटियाथोक थाना क्षेत्र के एक गांव में जानवरों से खेत की रखवाली कर रहे एक किसान की सांड के हमले में मौत हो गयी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार इटियाथोक थाना क्षेत्र के मोहनपुर असिधा ग्राम पंचायत के कुहारन पुरवा निवासी सालिक राम यादव (55) छुट्टा मवेशियों से अपनी फसल को बचाने के लिए सोमवार की रात खेत में बने मचान पर मौजूद था। उन्होंने बताया कि देर रात खेत में आए एक सांड ने मचान को टक्कर मारकर गिरा दिया, किसान के जमीन पर गिरते ही उसे उठाकर पटक दिया।

किसान की चीख सुनकर आस पड़ोस के खेत में मौजूद किसानों ने सांड को किसी तरह लाठी डंडे से भगाया। उन्होंने बताया कि इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय सालिक राम ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) शिल्पा वर्मा ने बताया कि सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

- विज्ञापन -

Latest News