अब तीन घंटे में तय होगा वाराणसी से गोरखपुर का सफर

भटनी-औड़िहार रेलखंड दोहरीकरण के बाद फर्राटा भरेंगी ट्रेनें काशीः अब रेल में यात्रा करने वाले यात्रियों को अब काफी समय का बचत होने वाला है। पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के भटनी-औड़िहार 125 किलोमीटर रेलखंड के दोहरीकरण का काम तेजी से चल रहा है। जिससे 2024 में इसके पूरा होते ही वाराणसी से गोरखपुर का सफर.

भटनी-औड़िहार रेलखंड दोहरीकरण के बाद फर्राटा भरेंगी ट्रेनें
काशीः अब रेल में यात्रा करने वाले यात्रियों को अब काफी समय का बचत होने वाला है। पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के भटनी-औड़िहार 125 किलोमीटर रेलखंड के दोहरीकरण का काम तेजी से चल रहा है। जिससे 2024 में इसके पूरा होते ही वाराणसी से गोरखपुर का सफर मात्र तीन घंटे में तय होगा। अभी छह घंटे लगते हैं। 125 किलोमीटर लंबे रेलमार्ग के दोहरीकरण व विद्युतीकरण के 87 किलोमीटर का काम अभी बाकी है।

सरयू नदी के बीच पुल निर्माण और रेलवे ट्रैक बिछाने का काम भी होना है। इसके बनने के बाद भटनी-औड़िहार के बीच ट्रेनें नहीं फसेंगी। रेल अधिकारियों के अनुसार भटनी-गोरखपुर के 70 किलोमीटर रेल खंड दोहरीकरण व विद्युतीकरण का काम पहले ही हो चुका है। कौड़िहरापुर-मऊ के बीच 21 किलोमीटर का कार्य 2023 में पूरा हो चुका है। औड़िहार-सादात 18 किलोमीटर का कार्य जून 2023 में कर लिया गया।

पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने कहा कि भटनी-औड़िहार के बीच रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण का काम तेजी से चल रहा है। 2024 में कार्य पूरा होने का लक्ष्य रखा गया है। रेलखंड का काम पूरा होते ही इस रूट पर ट्रांसपोर्ट काफी बढ़ेगा। माल ढुलाई काफी आसान हो जाएगा।

- विज्ञापन -

Latest News