KFC in Ayodhya: अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद हर दिन देश के कोने-कोने से लाखों लोग दर्शन के लिए आ रहे हैं और बड़े-बड़े व्यापारी और कारोबारियों की नजर अयोध्या पर है. इसी कड़ी में अब अमेरिकी फास्ट फूड की दिग्गज कंपनी केएफसी (kentucky Fried Chicken) भी अयोध्या में अपना आउटलेट खोलना चाहती है।
लोगों की बढ़ती भीड़ से यहां का कारोबार भी आसमान छू रहा है। भक्तों के रहने और खाने के लिए होटलों और रेस्टोरेंट्स की संख्या बढ़ रही है. देश के साथ-साथ विदेशी कंपनियां भी अयोध्या आना चाहती हैं।
राज्य सरकार KFC को जमीन देने के लिए तैयार है. लेकिन केएफसी के रेस्टोरेंट में सिर्फ शाकाहारी चीजें ही बिकेंगी. इसमें सिर्फ एक ही प्रतिबंध है कि केएफसी के रेस्टोरेंट में मांसाहारी खाना नहीं परोसा जाना चाहिए. यहां केवल वेज खाना ही मिलेगा। बता दें कि राम नगरी अयोध्या को मांस-मदिरा मुक्त घोषित किया गया है. यहां इन सब चीजों की बिक्री पर मनाही है. ना ही यहां कोई ये चीजें पी या खा सकता है. अयोध्या में दोनों पर मनाही है। पंच कोसी परिक्रमा यानी 15 किलोमीटर के दायरे में राम मंदिर से जुड़ी पावन जगहों पर मांसाहार और शराब की बिक्री पर बैन लगाया गया है.