अलीगढ़ः अलीगढ़ नगर निगम ने अलीगढ़ जिले का नाम बदलकर ‘हरिगढ़’ करने का एक प्रस्ताव पारित किया है। नगर निगम के आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पार्षद संजय पंडित ने सोमवार को निगम की बैठक में अलीगढ़ का नाम बदलकर हरिगढ़ रखने का प्रस्ताव पेश किया था जिसे पारित कर दिया गया। उनके अनुसार अब इसे राज्य सरकार के पास विचार के लिये भेजा जाएगा। अलीगढ़ का नाम बदलने की कवायद इससे पहले भी हो चुकी है। तब जिला पंचायत ने अलीगढ़ का नाम हरिगढ़ रखने का प्रस्ताव पारित किया था। इसी साल 21 अगस्त को पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की पुण्यतिथि पर आयोजित हिन्दू गौरव दिवस कार्यक्रम के लिये अलीगढ़ आये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष कुछ वरिष्ठ मंत्रियों ने यह मुद्दा रखा था।
We are now on WhatsApp. Click to Join