विज्ञापन

20 दिन के ब्रेक के बाद फिर शुरू हुआ राममंदिर निर्माण का कार्य

राममंदिर निर्माण का कार्य 20 दिन बाद फिर से शुरू हो गया।

- विज्ञापन -

अयोध्या: राममंदिर निर्माण का कार्य 20 दिन बाद फिर से शुरू हो गया। प्रथम व दूसरे तल के निर्माण के साथ श्रद्धालु सुगमता पूर्वक दर्शन कर सकें इसको लेकर राममंदिर निर्माण समिति की बैठक में घंटों मंथन हुआ है। राममंदिर में भीड़ नियत्रंण की योजनाओं पर भी चर्चा हुई। कार्यदाई संस्था के इंजीनियरों ने सुगम दर्शन के बीच किस तरह निर्माण कार्य आगे बढ़ाया जा सकता है, इसका प्रजेंटेशन समिति के समक्ष दिया। संतुष्ट होने के बाद संस्था को फिर से काम शुरू करने की हरी झंडी दे दी गई है।

कार्यदाई संस्था एलएंडटी व टाटा कंसल्टेंसी ने मशीनों को इंस्टाल कर दिया है। क्रेन भी लगाए जा चुके हैं। निर्माण कार्य रविवार से शुरु कर दिए गए हैं। सोमवार से कार्यों को और गति दी जाएगी। राममंदिर के ट्रस्टी डॉ़ अनिल मिश्र ने बताया कि नृपेंद्र मिश्र ने दूसरे फेज के निर्माण कार्यों को गति बढ़ाने पर मंथन किया है। तय हुआ है कि मालवाहक वाहनों को रात में प्रवेश दिया जाएगा ताकि दिन में श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो। सप्त मंडपम, यज्ञशाला, एसटीपी, ऑडिटोरियम का काम भी जल्द शुरू करने को लेकर चर्चा हुई है।

Latest News