जौनपुर की शान और पहचान बनेगी राणा प्रताप की प्रतिमा

जौनपुरः उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में राजपूत सेवा समिति द्वारा कलीचाबाद तिराहे पर स्थित पार्क में बीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की स्थापित होने वाली वाली गन मेटल की भव्य प्रतिमा के लिए मंगलवार को वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भूमि पूजन किया गया। जिले में स्थापित राणा प्रताप यह मूर्ति जौनपुर की शान और पहचान.

जौनपुरः उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में राजपूत सेवा समिति द्वारा कलीचाबाद तिराहे पर स्थित पार्क में बीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की स्थापित होने वाली वाली गन मेटल की भव्य प्रतिमा के लिए मंगलवार को वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भूमि पूजन किया गया। जिले में स्थापित राणा प्रताप यह मूर्ति जौनपुर की शान और पहचान बनेगी। समिति के सदस्यों ने बताया कि पार्क में स्थापित होने वाली गन मेटल की भव्य प्रतिमा की कुल ऊचाई जमीन से 19 फुट होगी। छह फुट के चबूतरा पर तेरह फुट की ऊँची प्रतिमा स्थापित की जाएगी। गन मेटल की प्रतिमा की लागत लगभग चालीस लाख रुपया बताया जा रहा है।

राजस्थान के जयपुर धूप संगमरमर प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा बनाई जा रही महाराणा प्रताप की प्रतिमा का चबूतरा मकराना के प्रसिद्ध मारवल पत्थर और दक्षिण भारत का काला ग्रेनाइट का रहेगा। आज दिन में दस बजे से ही सिविल इंजिनियर जनार्दन श्रीवास्तव की टीम ने स्थान का चयन किया। एक घंटे बाद समिति के सदस्यों द्वारा चयनित स्थान पर विधि विधान से पूजन अर्चन कराया गया। विद्वान कर्मकांडी ब्राह्मण ओम प्रकाश शुक्ल ने मंत्रोच्चारण किया। ओम प्रकाश सिंह ने फावड़ा से मिट्टी की खुदाई कर भूमि पूजन की शुरुआत किया।

- विज्ञापन -

Latest News