(उत्तर प्रदेश) ः अपने भारत की पहली लंबी दूरी की मारक क्षमता रिवाल्वर ‘प्रबल’ को आज लॉन्च किया जाएगा। इस रिवाल्वर की कई खासियत है। रिवाल्वर ‘प्रबल’ को उत्तर प्रदेश के कानपुर में सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी एडवांस्ड वेपंस एंड इक्विपमेंट इंडिया लिमिटेड द्वारा निर्मित किया गया है। इस रिवॉल्वर की सबसे बड़ी बात है कि इसका वजन काफी कम है। यह हल्की 32 बोर रिवॉल्वर महिलाओं के लिए आसान मानी जा रही है।
इस रिवाल्वर को एडवांस्ड वेपन्स एंड इक्विपमेंट इंडिया लिमिटेड ने रूपरेखा बनाया है। अन्य रिवॉल्वर की तुलना में ये रिवाल्वर दोगुनी से भी अधिक फायरिंग रेंज का दावा करती है। AWEIL निदेशक ने बताया है कि इसे खरीदने वाले ग्राहक आज से बुक करा सकते हैं। उन्होंने बताया है कि इसे लॉन्ग रेंज वाली रिवॉल्वर को केवल लाइसेंस वाले ही लोग खरीद सकते हैं।
आसानी से 700 ग्राम की रिवाल्वर को हैंडबैग में रख सकेंगी महिलाएं
कानपुर में सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी एडवांस्ड वेपंस एंड इक्विपमेंट इंडिया लिमिटेड द्वारा निर्मित की गई प्रबल रिवॉल्वर का वजन मात्र 700 ग्राम (कारतूस के बिना) है और इसकी बैरल की लंबाई 76 मिमी है और कुल लंबाई 177.6 मिमी है। इसका ट्रिगर पुल भी काफी सामान्य है। ट्रिगर पुल आसान होने से ये महिलाओं के लिए एक आसान विकल्प है, जो इसे अपने हैंडबैग में ले जाना चाहती हैं और अपनी सुरक्षा के लिए इसका इस्तेमाल कर सकती हैं। रिवॉल्वर के पहले संस्करण में, कारतूस डालने के लिए बन्दूक को मोड़ना पड़ता था, लेकिन अब वो भी नहीं करना होगा। जिससे अब ये काफी आसान मानी जा रही है।