आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत तीन दिवसीय प्रवास पर पहुंचेंगे भगवान श्रीकृष्ण के नगरी

मथुराः भगवान श्रीकृष्ण के नगरी में आरएसएस के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत एवं सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले तीन दिवसीय प्रवास पर मथुरा पहुंचेंगे। संघ के दोनों पदाधिकारी मथुरा स्थित केशवधाम में पूर्वी और पश्चिमी उप्र क्षेत्रों के प्रचारकों संग दो दिवसीय बैठक करेंगे। इस बैठक में उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड के करीब 55 संघ पदाधिकारी शामिल.

मथुराः भगवान श्रीकृष्ण के नगरी में आरएसएस के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत एवं सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले तीन दिवसीय प्रवास पर मथुरा पहुंचेंगे। संघ के दोनों पदाधिकारी मथुरा स्थित केशवधाम में पूर्वी और पश्चिमी उप्र क्षेत्रों के प्रचारकों संग दो दिवसीय बैठक करेंगे। इस बैठक में उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड के करीब 55 संघ पदाधिकारी शामिल होंगे। इस दौरान वृंदावन के प्रमुख संतों, धर्माचार्यों व सामाजिक क्षेत्र के प्रतिष्ठितजनों से भी संघ प्रमुख की शिष्टाचार भेंट होगी। वह 24 अगस्त तक जिले में रहेंगे।

वहीं, मोहन भागवत बैठक के दौरान प्रांतीय प्रचारकों के साथ ही बृज क्षेत्र के प्रचारक भी उपस्थित रहेंगे। क्षेत्रीय पदाधिकारी संबंधित क्षेत्रों की विगत तीन महीने की दायित्व प्रगति की रिपोर्ट सौंपेंगे। जिसकी समीक्षा की जाएगी और प्रभावी कार्यशैली के लिए जरूरी मंत्र दिए जाएंगे।

संघ सूत्रों के मुताबिक हाल ही में अल्पसंख्यकों के मुद्दों के लेकर उत्तराखंड में हुई हलचलों को लेकर भी चर्चा प्रस्तावित है. पश्चिमी यूपी में लव जेहाद की वजहों तथा इस चुनौती से निपटने को लेकर भी मंथन कर सकते हैं।

- विज्ञापन -

Latest News