बदायूं में दर्दनाक सड़क हादसा: स्कूल बस और वैन की भिड़ंत में ड्राइवर और तीन छात्र-छात्रओं की मौत

बदायूंः जिले के थाना उसावा क्षेत्र में सोमवार की सुबह एक स्कूल वैन और स्कूल बस की भिड़ंत होने से ड्राइवर और तीन छात्र-छात्रओं की दर्दनाक मौत हो गई और 16 स्कूली बच्चे घायल हो गए। घायलों में से छह की हालत गंभीर बताई जा रही है। बदांयू के जिलाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि.

बदायूंः जिले के थाना उसावा क्षेत्र में सोमवार की सुबह एक स्कूल वैन और स्कूल बस की भिड़ंत होने से ड्राइवर और तीन छात्र-छात्रओं की दर्दनाक मौत हो गई और 16 स्कूली बच्चे घायल हो गए। घायलों में से छह की हालत गंभीर बताई जा रही है। बदांयू के जिलाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि सभी घायलों का जिला चिकित्सालय एवं राजकीय मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा है। जनपद के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। इस दुर्घटना में मरने वालों में स्कूल वैन का ड्राइवर ओमेंद्र (28), उसका बेटा र्हिषत (9), छात्र खुशी (6) और पारुल शामिल हैं।

कुमार ने बताया कि उसावां थाना क्षेत्र के नवीगंज गांव के निकट सोमवार को सुबह लगभग आठ बजे एस. आर. पी. एस. इंग्लिश मीडियम स्कूल, गौतरा की मारुति वैन और सत्यदेव इंटर कॉलेज जवाहर नगला की स्कूल बस के बीच आमने-सामने की भीषण भिड़ंत हो गई। उनके अनुसार, इस दुर्घटना में ड्राइवर और वैन में सवार तीन बच्चों की मौत हो गई जबकि 16 छात्र छात्रएं घायल हुए हैं जिनमें से छह की हालत चिन्ताजनक बनी हुई है। कुमार ने बताया कि प्रत्यक्षर्दिशयों के मुताबिक, स्कूल वैन में मानकों को दरकिनार कर लगभग 20 स्कूली बच्चों को बैठाया गया था। स्कूल वैन सड़क पर गड्ढे के कारण अनियंत्रित होकर स्कूल बस से जा टकराई।

- विज्ञापन -

Latest News